- सीबीगंज के गांव जौहरपुर का मामला, परिवार वालों को भी नहीं दी थी जानकारी, गांव में पसरा सन्नाटा

बरेली। कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों का लापरवाह रवैया अब भी बदलता नजर नहीं आ रहा है। कहीं बिना जांच कराए ही दवा लेने तो कहीं लक्षण नजर आने के बाद भी दूसरों से घुलने मिलने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब संडे को सीबीगंज के एक गांव का मामला सामने आया, जहां एक युवक तबीयत बिगड़ने ने बाद टेस्ट कराकर चुपचाप ही एक अस्पताल में जाकर भर्ती हो गया। इसके बाद युवक के संक्रमित होने की सूचना जब परिजनों और गांव वालों को मिली तो हड़कंप मच गया। इसके बाद से अब गांव में दहशत का मौहाल है और सड़कों पर सन्नाटा परसा हुआ है।

कोविड कंट्रोल रूम से मिली सूचना

सीबीगंज के गांव जौहरपुर में मैकेनिक का काम करने वाले एक व्यक्ति ने बताया की फ्राइडे को कोविड कंट्रोल रूम से एक गांव के ही एक युवक के पास फोन पहुंचा। उन्हे बताया गया कि उनका बेटा कोरोना से संक्रमित हो गया है और 300 बेड सरकारी अस्पताल में भर्ती है। इस पर परिवार ने आश्चर्य जताते हुए मामले की जानकारी होने से इंकार कर दिया। इसके बाद परिवार के सदस्य तुरंत ही अस्पताल पहुंचे और मामले के पुष्टि की। साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों की भी तुरंत जांच कराई। उन्होंने बताया की बेटे की तबियत कई दिनों से खराब थी। फ्राइडे को वह किसी काम से जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन उसके बाद से नहीं लौटा। अब फोन आने पर मामले की जानकारी हुई।

गांव की सड़कें शांत, पसरा सन्नाटा

युवक के कोरोना संक्रमित होने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। लोगों का कहना था कि यह गांव का पहला केस है। इसे लेकर इस तरह की लापरवाही शर्मनाक है। मामले की जानकारी मिलते ही गांव में सन्नाटा पसर गया। लोगों ने अपनी दुकानें बंद करने के साथ ही घरों से निकलना भी बंद कर दिया। बताया कि युवक के संपर्क में आए अधिकतर लोग अपना टेस्ट करा चुके हैं।