-जिले में छह परसेंट तक पहुंची संक्रमण की दर
बरेली : 29 अप्रैल 2021 राज्य सरकार ने पहली बार तीन मई तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की। व्यापारी समेत जागरूक शहरी इसके समर्थन में आए। पुलिस-प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के साथ मिलकर चौकसी बढ़ाई। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया। इसके बाद दो चरणों में लॉकडाउन फिर बढ़ गया। यही वजह रही कि अप्रैल महीने में तेजी से बढ़े संक्रमण पर काबू पाया जा सका। आंकड़ों की नजर से देखें तो 25 अप्रैल को संक्रमण दर 35 फीसद तक थी। यानी, 100 में 35 लोग कोविड पॉजिटिव मिले। इसके पहले और बाद के कुछ दिनों में भी रोज होने वाली जांच में मिलने वाले संक्रमितों की संख्या 20 से 25 फीसद के बीच ही रही। वहीं, 14 मई तक आते-आते यह दर छह फीसद तक सिमट गई। यानी लॉकडाउन लगाना कारगर रहा।
मास्क, शारीरिक दूरी भी रही कारगर
लॉकडाउन के अलावा पिछले कुछ दिनों से बाहर निकल रहे अधिकांश लोगों के चेहरे पर मास्क दिखाई देता है। वहीं, काफी हद तक शारीरिक दूरी का पालन भी किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण को दोबारा 200 के करीब पहुंचाने में इन दो नियमों के कुछ हद तक पालन का भी अहम रोल रहा है।
200 के करीब पहुंचा आंकड़ा
बीते शुक्रवार यानी 14 अप्रैल को 203 कोविड पॉजिटिव मिले। इससे पहले 12 अप्रैल को इससे कम संक्रमित मिले थे। वहीं, 11 मई को 294, 12 मई को 427 और 13 मई को 430 कोरोना संक्रमित मिले। ये कुल जांच की तुलना में दस फीसद से भी कम थे।
इन तीन चरणों में लग चुका लॉकडाउन
29 अप्रैल से 03 मई, तीन से 10 मई, 10 मई से 15 मई
तारीख जांच संक्रमित संक्रमण फीसद श्मशान में दाह संस्कार
25 अप्रैल 2,233 - 783 - 35.06 93
29 अप्रैल 5,706 - 1,112 -19.48 102
05 मई 2,750 - 617 - 22.43 64
11 मई 5,449 - 294 - 05.39 46
12 मई 5,217 - 427 - 08.18 47
13 मई 5,335 - 430 - 08.05 34
14 मई 3,357 - 203 06.04 34
निश्चित ही लॉकडाउन का कोरोना संक्रमण पर काफी असर पड़ा है। पिछले कुछ दिनों में काफी कम कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसी तरह नियमों का पालन कर ही संक्रमण को हराया जा सकेगा।
- डॉ.रंजन गौतम, जिला सर्विलांस अधिकारी, बरेली
अप्रैल और मई की तुलना में श्मशान भूमि पर भी दबाव कम हुआ है। शव अभी भी आ रहे है, लेकिन व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं है।
- त्रिलोकी नाथ, प्रभारी सिटी श्मशान भूमि