यह भी जानें

-1800 लोगों की कोविड जांच की गई मंडे को

-3000 लोगों की डेली कोरोना जांच करने का आदेश

फ्लैग- मंडे को आरटीओ ऑफिस में 6 लोग और अन्य जगह मिले तीन कोरोना पॉजिटिव

-कोरोना पॉजिटिव लोगों को किया गया होम आइसोलेट

- कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ते ही बढ़ाई गई सैंपलिंग

बरेली : बाजार में भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है वहीं शहर की प्रमुख सड़के भी गुलजार नजर आ रही है। मानो कोरोना का खौफ बरेलियंस में खत्म हो गया है। लेकिन यह खबर बरेलियंस की नींद उड़ा सकती है। आरटीओ ऑफिस में हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से कैंप लगाकर यहां आने वाले लोगों और कर्मचारियों की कोरोना जांच की तो 6 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं मंडे को जिले में कुल नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

लाइसेंस बनवाने आए थे लोग

हेल्थ अफसरों के अनुसार आरटीओ ऑफिस में लोगों की फोकस सैंपलिंग करने का आदेश आया था, जिसके अनुपालन में सुबह दस बजे यहां शिविर लगाकर लोगों की जांच की गई तो 6 लोग जो आफिस में वाहनों के लाइसेंस बनवाने आए थे उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि सभी को होम आइसोलेट किया गया है।

सर्विलांस टीम कर रही ट्रेस

महाराष्ट्र और केरल में दोबारा कोरोना ने अटैक किया है यहां डेली भारी संख्या में मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो रही है। इसको लेकर विभाग पहले से ही अलर्ट मोड पर है। आरटीओ ऑफिस में 6 लोगों जिनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है उनको कांटेक्ट हिस्ट्री ट्रेस की जा रही है। यह पता लगाया जाएगा कि कोई बाहरी राज्यों से तो शहर में नहीं आया है।

इनकी भी होगी फोकस सैंपलिंग

कोरोना का प्रकोप दोबारा से बढ़ने के बाद विभाग ने फिर से कोरोना से बचाव के लिए नई कार्य योजना तैयार कर ली है। अब शहर में सब्जी मंडी, स्कूल, कॉलेज, दुकानदार, मेडिकल स्टोर समेत अन्य स्थानों पर फोकस सैंपलिंग की जाएगी, जिसके लिए टीमें भी गठित कर दी गई हैं। वहीं शासन की ओर से जारी डेली 3000 कोरोना जांच करने का भी आदेश का इस प्रक्रिया के तहत अनुपालन हो जाएगा।

वैक्सीन लगवाएं और कोरोना से करें बचाव

कोरोना के केस बढ़ने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट ने एडवाइजरी जारी कर दी है इसके अनुसार कोरोना से बचाव अवश्य करें, मुंह पर मास्क जरूर लगाएं वहीं सोशल डिस्टेसिंग का पालन जरूर करें। गाइड लाइन को फॉलो करते हुए कोविड वैक्सीन भी जरूर लगवाएं।

कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए इससे बचाव जरूरी है। बरेली में भी केस बढ़ रहे हैं। आरटीओ ऑफिस में 6 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसलिए गाइड लाइन में आने वाले लोग बचाव भी करें और वैक्सीन भी लगवाएं।

डॉ। एसके गर्ग, सीएमओ।