खाता धारकों को होगा फायदा
कोर बैंकिंग की सुविधा शुरू होने से सबसे ज्यादा उन पोस्ट ऑफिस कस्टमर को फायदा होगा जो अक्सर बाहर आते-जाते रहते हैं। नई योजना के तहत दो फेज में पोस्ट ऑफिसेज को कोर बैंकिंग से जोड़ा जाएगा। फस्र्ट फेज में कैंट स्थित मेन पोस्ट ऑफिस सहित बरेली मंडल के अंतर्गत आने वाले 15 अन्य मेन पोस्ट ऑफिसेज में कोर बैंकिंग की सुविधा शुरू की जाएगी। फस्र्ट फेज का काम पूरा होने के बाद बरेली मंडल के 63 उप डाक घरों में भी कोर बैंकिंग की फैसिलिटी शुरू की जाएगी। कैंट स्थित मेन पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर जनरल एमएल कालिया ने बताया कि सेंकेंड फेज में बरेली मंडल के अंतर्गत आने वाले खीरी, हरदोई, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बदायूं, पीलीभीत सहित अन्य उप डाक घरों को भी कोर बैंकिंग से जोड़ा जाएगा।
मेन पोस्ट ऑफिस में दो से तीन महीने में कोर बैंकिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके बाद कस्टमर बैंकों की तरह ही सारी सुविधाएं पोस्ट ऑफिस में भी पा सकेंगे।
-एमएल कालिया, पोस्टमास्टर जनरल, मेन पोस्ट ऑफिस