- एग्जाम्स से पहले ही छात्रों के ग्रुप कर लेते हैं सेटिंग
- मिलीभगत से एक ही सिरीज के जारी करा लेते हैं रोल नम्बर
BAREILLY: आरयू के मेन एग्जाम्स में नकल का खेल खूब चल रहा है। खेल भी ऐसा जो खुलेआम खेला जा रहा है। नकल करने वाले स्टूडेंट्स इस खेल में इतने माहिर हो चले हैं कि आरयू और कॉलेजेज चाह कर भी उन पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं। एक दांव फेल हुआ तो दूसरा दांव तैयार। उनके नकल के तरकश में इतने तीर हैं कि वे बेलगाम होकर नकल कर रहे हैं। यही वजह है कि यूनिवर्सिटी की टीम जब भी निरीक्षण करती है तो उनको जमकर नकल की सामग्री मिलती है। वहीं बीसीबी में आए दिन नकल को लेकर हंगामे हो रहे हैं। दरअसल एग्जाम्स से पहले ही स्टूडेंट्स नकल की सेटिंग कर लेते हैं। उनकी इस मोडस ओपरेंडी में यूनिवर्सिटी व कॉलेजेज के कर्मचारी तक शामिल रहते हैं।
सिरीज में जारी होता है रोल नम्बर
नकल करने के लिए स्टूडेंट्स सीटिंग प्लान तक में खेल कर रहे हैं। एग्जाम्स स्टार्ट होने से पहले ही वे अपनी सीटिंग प्लान तैयार कर लेते हैं। इसके बाद कॉलेज का कोई भी सीटिंग प्लान हो, उनका नकल करने का प्लान फेल नहीं हो सकता। कॉलेज के कर्मचारियों की मदद से वे अपने गुट का अलग से सीटिंग प्लान तैयार कर लेते हैं। इसके तहत उनके साथियों का रोल नम्बर सिरीज में जारी होता है। ऐसे में कॉलेज जब सीटिंग प्लान तैयार करता है तो एक ही सिरीज के रोल नम्बर होने की वजह से छात्रगुट एक साथ बैठता है। चाहे उनका एग्जाम रूम भी चेंज कर दिया जाए वे बैठेंगे एक साथ ही।
ऐसे होता है खेल
स्टूडेंट्स अपना सीटिंग प्लान तब तैयार करते हैं जब उनके फॉर्म वेरिफाई किया जाता है। आरयू ने पहली बार मेन एग्जाम्स के फॉर्म ऑनलाइन भराया। ऐसे में स्टूडेंट्स ने पहली बार इस तरह से अपना सीटिंग प्लान तैयार किया है, जिसे कॉलेज भी फेल नहीं कर पाया। स्टूडेंट्स ने पहले ऑनलाइन फॉर्म भरकर उसकी हार्ड कॉपी कॉलेज में जमा कराई। जब फॉर्म का वेरिफिकेशन करने का समय आता है तब छात्रों के गुट कर्मचारियों से मिलकर अपना फॉर्म अलग से वेरिफाई कराते हैं। ऐसे में वे अपने सभी साथियों का फॉर्म एक साथ एक के बाद एक वेरिफाई कराते हैं। वेरिफिकेशन के समय स्टूडेंट्स का रोल नम्बर जनरेट हो जाता है, जो सिरीज में हाेते हैं।
एक साथ बैठकर करते हैं नकल
सिरीज में रोल नम्बर जारी होने के बाद एग्जाम रूम में छात्रगुट एक साथ बैठते हैं। अधिकांश एक सीट पर दो स्टूडेंट्स एग्जाम देते हैं। ऐसे में छात्रों का ग्रुप आगे-पीछे और अगल-बगल रहता है। ग्रुप में वे नकल करते हैं। उनके पास चिट्स होती हैं। एक निकालता तो सभी उसी से नकल करते हैं। बीसीबी में इस समय इस सेटिंग के आधार पर नकल का यह खेल खेला जा रहा है।