- 5 मई से शुरू हो जाएगा समर वेकेशंस
- उधर अधिकांश टीचर्स एग्जाम्स कंडक्ट कराने में बिजी
>
BAREILLY: मेन एग्जाम्स की कॉपियों के मूल्यांकन को लेकर आरयू के सामने बड़ी प्रॉब्लम खड़ी होने जा रही है। मूल्यांकन के लिए पहले से ही टीचर्स का टोटा झेल रहे आरयू को अब समर वेकेशंस का डर सताने लगा है। इस सीजन में टीचर्स तो ढूंढे नहीं मिलेंगे। वहीं आरयू ने इस बार बाहर के टीचर्स से कॉपी जंचवाने की योजना बनाई है। वह भी धरातल पर उतरते नहीं दिख रही है। हालत यह है कि न बाहर के टीचर्स न के बराबर हैं।
म्0 दिन का समर वेकेशंस
आरयू के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार भ् मई से टीचर्स के समर वेकेशंस स्टार्ट हो जाएंगे। जो म्0 दिन तक लगातार रहेगा। इस दौरान अधिकांश टीचर्स अवकाश पर चले जाते हैं। यूनिवर्सिटी, राजकीय और एडेड कॉलेजेज के टीचर्स तो समर वेकेशंस में मूल्यांकन के लिए आते ही नहीं। ऐसे में इन दिनों में आरयू को मूल्यांकन कार्य के लिए टीचर्स की कमी काफी खलेगी। आरयू अभी तक सेल्फ फाइनेंस के कॉलेजेज के टीचर्स से कॉपियां जंचवा रहा है। मूल्यांकन कार्य उन्हीं के बल पर टिका हुआ है।
बाहर के टीचसर् भी नहीं
आरयू ने इस बार दूसरे यूनिवर्सिटी के टीचर्स से कॉपियां जंचवाने की योजना लागू की है। वह भी हकीकत का रूप नहीं ले पा रही है। फिलहाल रेगुलर कोर्सेज के टीचर्स ही बुलाए जाने की योजना है। दूसरे यूनिवर्सिटी में भी मूल्यांकन और एग्जाम्स के कार्य हो रहे हैं। ऐसे में वहां के टीचर्स भी मूल्यांकन के लिए आरयू को टाइम नहीं दे पा रहे हैं। कुछ ही टीचर्स मूल्यांकन के लिए आए हैं।
कम्यूनिकेशन गैप बड़ी प्रॉब्लम
टीचर्स के बीच कम्यूनिकेशन गैप आरयू की सबसे बड़ी समस्या है। एक सेंटर के इंचार्ज ने बताया कि उनके पास अधिकांश टीचर्स के मोबाइल नम्बर नहीं हैं। ऐसे में उन्हें लेटर भेजकर ही सूचित किया जा रहा है। इसके अलावा वेबसाइट पर लेटर जारी कर टीचर्स की डिमांड मांगी जा रही है।
इंपोर्टेट सब्जेक्ट्स के टीचर्स नहीं
आरयू के भी मेन एग्जाम्स कंडक्ट किए जा रहे हैं। पीजी के एग्जाम्स 8 मई और यूजी के एग्जाम्स ख्फ् मई को खत्म होंगे। ऐसे में अधिकांश टीचर्स एग्जाम्स कंडक्ट कराने में बिजी हैं। इससे मैथ्स, सोशॉलजी समेत कई इंपोर्टेट सब्जेक्ट्स के टीचर्स की कमी है।