-- 25 पर्चियां और 5 सिम लेकर आई थी एग्जाम देने
BAREILLY: बीसीबी में एग्जाम के पहले दिन चार नकलची स्टूडेंट्स पकड़े गए। इन्हें प्रॉक्टोरियल बोर्ड और स्क्वॉयड की टीम ने चेकिंग के दौरान धरा। सभी स्टूडेंट्स गेस पेपर की पर्चियां लेकर बैठे थे, जिनकी कॉपी नत्थी कर नई कॉपी मुहैया कराई गई। सुबह की पाली में बीकॉम के दो और दोपहर की पाली में बीकॉम और बीए का एक-एक स्टूडेंट पकड़ा गया। सुबह की पाली में बीबीए के रूम नम्बर क्ख्फ् में बैठी छात्रा के पास से गाइड की ख्भ् पर्चियां और भ् सिम बरामद हुए। उसके पास 7,भ्00 रुपए कैश भी थे। वहीं चेकिंग के दौरान एक और स्टूडेंट के पास से क्0,000 रुपए कैश निकले।
छात्रनेता को खदेड़ा
एग्जाम के दौरान प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम के साथ एक छात्रनेता भिड़ गया। पर्चियों और सिम के साथ पकड़ी गई छात्रा से भी उसका संबंध बताया जा रहा है, जिसको लेकर वह हंगामा करने लगा। चीफ प्रॉक्टर डॉ। जोगा सिंह के साथ काफी देर तक बहस चलती रही। ज्यादा हंगामा होता देख उन्होंने छात्रनेता को खदेड़ दिया। उधर आरयू के वीसी भी एग्जाम के दौरान चेकिंग पर निकले। उन्होंने बदायूं और पीलीभीत के कुछ कॉलेजेज की चेकिंग की। बदायूं के एक कॉलेज में उन्हें सीटिंग प्लान ना मिलने पर खूब लताड़ लगाई।
हॉस्पिटल में कराना पड़ा एडमिट
एग्जाम के दौरान बीकॉम के एक स्टूडेंट को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। उसका पहले एक्सिडेंट हो चुका था। एग्जाम के दौरान उसे काफी तेज पेन हुआ। पहले तो उसे प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की गई, लेकिन हालत और बिगड़ी तो उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।