- पूर्व चीफ जस्टिक्स ने बांटी डिग्रियां

- मेडल पाने में ग‌र्ल्स रही आगे

BAREILLY:

इंडिया में बेस्ट यूनिर्वसिटी की कमी नहीं है। गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेजों में बस इकोनॉमी का डिफरेंट है। लेकिन, पिछले कुछ समय में एजुकेशन के क्षेत्र में इंडिया में कई सारे बदलाव देखने को मिला है। जरूरत है तो, बस स्टूडेंट्स को हार्ड वर्क करने की। इंवर्टिस यूनिर्वसिटी के पहले कॉन्वोकेशन सेरेमनी में बतौर चीफ गेस्ट आए इंडिया के पूर्व चीफ जस्टिक्स केजी बालाकृष्णनन ने स्टूडेंटस को कड़ी मेहनत की नसीहत दी। ट्यूजडे को इंवर्टिस के ऑडिटोरियम में हुए कॉन्वोकेशन में केजी बालाकृष्णनन के हाथों डिग्री पाकर स्टूडेंट्स के चेहरे खिल उठे। कॉन्वोकेशन सेरेमनी में मुख्य रूप से बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जीनत अमान, पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा, संस्थान के चांसलर उमेश गौतम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

डिग्री पाते ही खिल उठे चेहरे

कॉन्वोकेशन की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद कार्यक्रम में आए गेस्ट जीनत अमान, अजय जडेजा, प्रदीप राय, हर्षवीर प्रताप सिंह को भी मानद उपाधि से नवाजा गया। फिर संस्थान के मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी, मास्टर ऑफ फॉर्मेसी, मास्टर ऑफ मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स को डिग्रियां बांटी गई।

पूर्व चीफ जस्टिक्स केजी बालाकृष्णनन ने अपने हाथों ही सभी बच्चों को डिग्री दी।

ग‌र्ल्स ने मारी बाजी

अपने डिपार्टमेंट में हाई रैंक लाने वाले बच्चों को गोल्ड, सिल्वर और कांस्य मेडल से भी नवाजा गया। मेडल पाने वालों में ग‌र्ल्स स्टूडेंट की संख्या सबसे अधिक रही। इस हसीन पल को यादगार बनाने के लिए स्टूडेंट्स ने ग्रुप में खूब पिक क्लिक की। डिग्रियां बंटने के बाद स्टूडेंट्स को शपथ दिलाई गई। संस्थान के चांसलर उमेश गौतम ने सभी स्टूडेंट्स को शपथ दिलाया। प्रोग्राम के अंत में चीफ गेस्ट रहे केजी बालाकृष्णनन को मोमेंटो भेंट किया गया।