-आईजी ने सभी जिलों के कप्तानों को दिए सख्त निर्देश
-100 नंबर पर अश्लील व गाली-गलौच की आ रहीं हैं कॉल्स
BAREILLY: पुलिस कंट्रोल रूम लोगों की हेल्प करने के लिए बनाया गया है, लेकिन कंट्रोल रूम नंबर का अब मिसयूज होने लगा है। कंट्रोल रूम में कॉल कर अश्लील बातें व गाली-गलौच करना आम हो गया है। इस मामले में कई नंबरों पर एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी हैं। दो लोग जेल भी गए, लेकिन नतीजा सिफर ही निकला है। एक बार फिर आईजी ने इस तरह की कॉल्स पर सख्त रुख इख्तियार किया है। आईजी व डाइरेक्टर टेलीकाम के निर्देश पर उन्होंने ऐसे नंबरों की पहचान कर सिम ब्लॉक करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
फेक के चक्कर में रियल कॉल भी करते हैं मिस
कंट्रोल रूम के क्00 नंबर पर सैकड़ों कॉल्स ऐसी आती हैं जिनमें जरूरी सूचना ना होकर सिर्फ फालतू की बातें होती हैं। यही नहीं लेडी कॉन्स्टेबल मौजूद होने से कई लोग अश्लील बातें भी करते हैं। ऐसे केस बढ़ जाने पर कंट्रोल रूम की ओर से ऐसे नंबरों की लिस्ट एसएसपी ऑफिस को भेज दी जाती है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई ना होने से फेक कॉल्स आने का सिलसिला जारी रहता है। फेक कॉल्स की वजह से कई बार कंट्रोल रूम के पुलिसकर्मी इरिटेट हो जाते हैं और जरूरी कॉल्स को भी ठीक से अटेंड नहीं करते हैं।
स्पष्टीकरण देकर ही दोबारा ओपन होगा सिम
आईजी ने ऐसी कॉल्स पर लगाम कसने के लिए नंबरों की पहचान कर सिम ब्लॉक करने का आदेश दिया है। इसके लिए आईजी ने नंबर की पहचान कर उसके टाइम को रजिस्टर में मेंटेन करने के लिए कंट्रोल रूम प्रभारी को निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कॉल की रिकॉर्डिग कर उसे सेव कर लिया जाए। प्रभारी रेडियो को इसकी रिपोर्ट एसएसपी को देंगे। एसएसपी के द्वारा नंबरों की जांच कर मोबाइल नंबर की कंपनी को रिपोर्ट भेजकर उसे ब्लॉक करने के लिए लिखेंगे। अगर किसी को लगता है कि उसका नंबर गलत तरीके से बंद किया गया है तो उसे एसएसपी को स्पष्टीकरण देना होगा। जवाब संतोषजनक होगा तभी एसएसपी उस नंबर को दोबारा ओपन करने के लिए कंपनी को लिखेंगे।