बरेली(ब्यूरो)। नगर निगम के बारह हजार चार सौ वोटर अब भी विकास का इंतजार कर रहे हैैं। जी हां, हजियापुर के मुख्य मार्ग के खस्ताहाल होने के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कूड़े से नाले भी अटे पड़े हुए हैैं। लेकिन, निगम की ओर से इसे ठीक कराने के सिर्फ आश्वासन ही दिए जा रहे हैैं। आलम यह है कि यहां 300 मीटर गली को ठेकेदार ने भुगतान न होने के कारण अधूरा छोड़ दिया है। हालत यह है कि यहां कि गलियों में सफाई करने के लिए भी रिक्वेस्ट करनी पड़ रही है।

अधूरी सडक़ व गंदगी से परेशान
हजियापुर के मुख्य मार्ग की ऊबड़-खाबड़ सडक़ से रोजाना हजारों लोग निकलते हैैं, लेकिन यहां की सडक़ पर अधिकारियों व प्रतिनिधियों की नजर नहीं पड़ रही है। यही कारण है लंबे समय से लोगों को इस खस्ताहाल सडक़ से होकर गुजरना पड़ रहा है। पप्पू बेकरी वाली गली निवासी अशफाक ने बताया कि गली में नगर निगम की ओर से सडक़ निर्माण कार्य कराया जाना है। दो माह पहले यहां नाली निर्माण कराया गया था। उसके बाद से कार्य रुका हुआ है, जिससे क्षेत्रवासियों को परेशानी हो रही है। इसके लिए नगर निगम में शिकायत की गई। उसके बाद भी कार्य दोबारा शुरू नहीं हो पाया है। इसके साथ ही यहां कूड़े के ढेर लगे रहते हैैं, सफाईकर्मी रोजाना नहीं आते हैैं,, जिससे गली में गंदगी का अंबार लग जाता है। इससे लोगों का गली से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है। बारिश में तो यहां और भी बुरा हाल हो जाता है।

ठेकेदार का रुका है पेमेंट
पार्षद रईस मियां अब्बासी ने बताया कि पप्पू बेकरी वाली गली से चार अन्य गलियां जुड़ी हुई हैैं। इसका निर्माण कार्य ठेकेदार को भुगतान न होने के कारण रुका हुआ है। दो-चार दिनों में पेमेंट होने वाला है, उसके बाद ही कार्य शुरू होगा। मुख्य मार्ग का कार्य 15 वें वित्त की मीटिंग में कराया जाएगा, चौकी से लेकर संपवेल तक रोड को भी बनाया जाएगा। वॉटर लाइन भी खराब हैैं, वह भी दूसरी डाली जाएगी।

वर्जन
गलियों में सफाई भी समय पर नहीं की जा रही हैै। शिकायत के बाद भी सडक़ निर्माण कार्य दोबारा शुरू नहीं किया गया है। जगह-जगह गंदगी के अंबार लग रहे हैैं।
अशफाक

मुख्य मार्ग की हालत भी काफी खराब है, इसको लेकर अधिकारियों को सुधार करने की आवश्यकता है। खाली पड़े प्लॉट्स में कूड़े के ढेर लगे हुए हैैं।
रिजवान

ठेकेदारों का भुगतान रुके होने के कारण प्रगति रुकी हुई हैैं। भुगतान होने के बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा। हाजियापुर का मुख्य मार्ग के निर्माण का प्रोजेक्ट 15 वें वित्त में रखकर ये कार्य कराए जाएंगे।
भूपेश कुमार सिंह, मुख्य अभियंता