टाइल्स रोड भुगतान को लेकर नगर निगम में ठेकेदारों का धरना
सुनवाई नहीं तो कमिश्नर से लगाएंगे गुहार, आत्मदाह की भी दी धमकी
मेयर पर लगाए अपने नजदीकी ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के आरोप
BAREILLY: 7 महीने हो गए, भुगतान को लेकर चक्कर लगाते लगाते, लेकिन एक बार भी सीसी टाइल्स रोड के निर्माण का भुगतान नहीं किया गया। मार्केट से काफी रुपया उठाया था, अब देनदार लगातार तकाजा कर रहे हैं। अब भी नगर निगम से भुगतान नहीं हुआ तो खुद को आग लगाकर मेयर ऑफिस में चला जाऊंगा। नगर निगम परिसर में वेडनसडे को धरने पर बैठे ठेकेदारों में से एक ने यह चेतावनी दी। निगम की ओर से पिछले 7 महीनों से सीसी टाइल्स रोड का भुगतान न किए जाने पर ठेकेदारों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ठेकेदारों ने मेयर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नगर विकास मंत्री, प्रमुख सचिव नगर विकास, नगर आयुक्त व कमिश्नर के लिए ज्ञापन भी तैयार ि1कया है।
क्ब् करोड़ के निर्माण कार्य अटके
सीसी टाइल्स रोड में घटिया क्वालिटी की कंप्लेन मिलने पर निगम से रजिस्टर्ड ब्0 से ज्यादा ठेकेदारों का ख्.भ्0 करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान रोक दिया गया था। जनवरी ख्0क्ब् से अगस्त तक पेमेंट न होने से नाराज ठेकेदारों ने शहर में अधूरी पड़ी फ्म्8 से ज्यादा अन्य सीसी टाइल्स रोड का कंस्ट्रक्शन पूरा नहीं कराया। इन नई सीसी टाइल्स रोड की लागत करीब क्ब् करोड़ रुपए है, जिनके अटकने से जनता को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
निगम को होगा करोड़ों का नुकसान
ठेकेदारों के बगावती तेवर से नगर निगम को भी करोड़ों का नुकसान होने की आशंका है। क्फ्वें वित्त आयोग से जारी 8 करोड़ की लागत से शहर में नए नालों के निर्माण का भी ठेकेदारों ने विरोध कर दिया। ऐसे में बकाए भुगतान को लेकर ठेकेदारों के विरोध से अधूरी सीसी टाइल्स रोड का काम ठप पड़ने पर निगम को करीब 7 करोड़ रुपए की चपत लगेगी। इसमें निगम और ठेकेदारों की आपसी लड़ाई में जनता की गाढ़ी कमाई बर्बाद होगी।
नजदीकी को फायदा दे रहे मेयर
ठेकेदारों ने अपनी खराब हालत के लिए साफ तौर पर मेयर को जिम्मेदार ठहराया है। ठेकेदारों का आरोप है कि मेयर की ओर से मेयर हाउस से जुड़े अपने एक करीबी ठेकेदार को फायदा पहुंचाया जा रहा है। मेयर नॉन टेक्निकल होते हुए भी सीसी टाइल्स रोड की क्वालिटी पर सवाल खड़े कर रहे, लेकिन हॉटमिक्स रोड की खराब हालत पर उनका ध्यान नहीं। ठेकेदारों का आरोप है कि मेयर के नजदीकी ठेकेदार अपने हॉटमिक्स प्लांट से घटिया निर्माण करा रहे हैं। वहीं फर्म ब्लैकलिस्टेड होने के बावजूद इस करीबी ठेकेदार को नियमों के खिलाफ करोड़ों के टेंडर दिलवाए गए हैं।
नहीं देंगे एफिडेविट
निगम में कुछ दिन पहले पार्षदों ने खराब अधूरी सीसी टाइल्स रोड पर मेयर व नगर आयुक्त का घेराव किया था। इसके बाद मेयर व नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग के एक्सईएन को ठेकेदारों से बैठक कर क्भ् दिन में अधूरे काम पूरे करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी ठेकेदारों से एफिडेविट भराए जाने को कहा, जिसमें रोड में क्वालिटी खराब पाए जाने पर पूरा पेमेंट रोकने के निर्देश दिए। ठेकेदारों ने इस कवायद का तीखा विरोध किया है। ठेकेदारों ने कॉन्ट्रैक्ट एक्ट क्87ख् के तहत ऐसा न होने और किसी भी तरह का एफिडेविट न भरने की बात कही है।
मेयर पूर्व नगर आयुक्त के खिलाफ लड़ाई में हम लोगों को इस्तेमाल करना चाहते थे। हमारे निर्माण कार्य को निर्माण विभाग ने खराब नहीं ठहराया है। 7 महीने से एक भी भुगतान नहीं। मेयर अपने करीबियों को फायदा पहुंचा रहे हैं।
- धर्नेश सोना, ठेकेदार
निर्माण कार्य के लिए बाजार से पैसा उठाया था, अब देनदार बार बार रकम वापसी के लिए तकाजा कर रहे हैं। ईद और रक्षाबंधन के त्यौहार बिना भुगतान के मनाने पड़े हैं। बहुत परेशान हैं। सुनवाई नहीं हो रही है
- जकी हसन खां, ठेकेदार
मेयर नॉन टेक्निकल हैं, लेकिन हमारे काम की क्वालिटी खराब करार दे रहे। मेयर अपने नजदीकी ठेकेदार के खराब क्वालिटी निर्माण पर चुप हैं। अगर कमिश्नर के वहां भी सुनवाई नहीं हुई तो खुद को आग लगाकर मेयर ऑफिस चला जाऊंगा।
- जावेद सिद्दीकी, ठेकेदार
यह ठेकेदारों की चोरी और अब सीनाजोरी है। ठेकेदारों को दिक्कत हैं तो रोड की जांच करा के निगम से बकाया पेमेंट ले लें। पब्लिक के पैसे से हो रहे निर्माण कार्यो में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच में जो ठेकेदार खराब काम करते पकड़े गए उन्हें निगम में ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।
- डॉ। आईएस तोमर, मेयर