-एजेंसी और बैंक के चक्कर काटने की बजाय ऑनलाइन करने की पहल
-बरेली डिस्ट्रिक्ट में अभी 25 परसेंट कंज्यूमर्स पहल से जुड़ने बाकी
BAREILLY: यदि, आप एलपीजी सब्सिडी पाने के लिए डीबीटीएल योजना 'पहल' से नहीं जुड़े हैं तो इससे ऑनलाइन जुड़ सकते हैं। इसके लिए तीनों बड़ी कंपनियों इंडेन, भारत और एचपी ने वेबसाइट पर ऑनलाइन फार्म की सुविधा दी है। योजना से जुड़ने के लिए आपको गैस एजेंसियों और बैंकों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। घर बैठे ही गवर्नमेंट की इस महत्वाकांक्षी योजना से जुड़ा जा सकता है। अभी तक बरेली में 25 परसेंट कंज्यूमर्स 'पहल' से जुड़ने बाकी हैं।
नहीं होगी आपको मुश्किल
ऑनलाइन योजना से जुड़ने के लिए सबसे पहले आपको my lpg.com.in पर लॉगइन करना होगा। वेबसाइट खुलने पर आपके सामने दाई ओर नीचे तीनों कंपनियों के ऑप्शन नजर आएंगे। आप अपनी गैस कंपनी के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां पर आपके सामने join pahal के नाम का ऑप्शन आएगा। यदि आप ऑनलाइन फार्म भरना चाहते हैं तो नीचे दिए join pahal ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपके सामने दो ऑप्शन आएगा। इस योजना के तहत जिन कंज्यूमर्स के पास आधार कार्ड है वे फार्म एक पर क्लिक करके आगे बढें। जिनके पास आधार कार्ड नहीं है वे फार्म दो नंबर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद इसे भरा जा सकता है। यहां आप वेबसाइट पर किए अड्रेस पर क्लिक करें और आगे बढे़ं। अब आपके सामने फार्म खुल जाएगा। start now button पर क्लिक कर आगे दिया गया फार्म भरे। पूरी डिटेल भरने के बाद इसे सबमिट कर दें।
तो यह ऑप्शन अपनाएं
जिन कंज्यूमर्स के पास आधार कार्ड नहीं है और जो ऑनलाइन सुविधा का लाभ नहीं लेना चाहते है वे फार्म नंबर ब् भरकर पासबुक की कापी, बैंक स्टेटमेंट की कापी एजेंसी में जमा कर सकते हैं। एजेंसी ओनर्स इस सूचना को कंपनी के डाटा में फीड कर देगा और आपका गैस कनेक्शन डीबीटीएल से लिंक हो जाएगा। 'पहल' से जुड़ने के लिए आपको खुद पहल करनी होगी। बरेली में अभी तक ब्,70,ख्70 एलपीजी कंज्यूमर में से करीब फ् लाख 80 हजार कंज्यूमर्स से जुड़ चुके हैं।