बरेली (ब्यूरो)। नगर निगम की तर्ज पर अब बरेली विकास प्राधिकरण ने भी शहर में निर्माण कार्य शुरू करा दिए हैं। किस प्रकार शहर में निर्माण कार्यो की प्रगति है इसका जायजा लेने के लिए वेडनसडे को बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह डेलापीर रोड पहुंचे, यहां पर सड़कों का चौड़ीकरण देखने के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने डेलापीर रोड समेत अन्य निर्माणाधीन सड़कों को देखा। वहां से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही निर्माण की गति बढ़ाने को भी कहा।

फोरलेन सड़क का हो रहा निर्माण
बरेली विकास प्राधिकरण डेलापीर से पीलीभीत बाइपास बैरियर टू तक, रजऊ परसपुर में इंवर्टिस से नकटिया नदी तक छह लेन और मिनी बाइपास से परसाखेड़ा में झुमका तिराहे फोरलेन सड़क बना रही है। इस पर वेडनसडे को बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह निरीक्षण को निकले। सबसे पहले उन्होंने डेलापीर से बैरियर टू तक सड़क चौड़ीकरण के कार्य को देखा। अभियंताओं व ठेकेदारों को पुलिस-प्रशासन से सहयोग लेकर जल्द अतिक्रमण हटाने को कहा। इसके साथ ही विद्युत विभाग व वन विभाग के साथ समन्वय बनाकर सड़कों के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के निर्देश दिए। रामपुर रोड पर हो रहे सड़क निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर संबंधित ठेकेदार से नाराजगी जताई। ठेकेदार को समुचित मात्रा में लेबर, मशीनरी व सामग्री की व्यवस्था कर कार्य की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन सड़कों पर डिवाइडर का कार्य शुरू नहीं होने पर अभियंताओं व ठेकेदारों की फटकार भी लगाई। डिवाइडर बनाने के साथ ही स्ट्रीट लाइट के लिए पोल भी जल्द लगाने को कहा। बीसलपुर रोड पर सीलिंग की भूमि पर बन रही बाउंड्रीवाल के कार्य की प्रगति बढ़ाने के निर्देश ठेकेदार को दिए। वहां लगे होर्डिंग तुरंत हटाने को भी कहा। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध रूप से गुणवत्तापूर्वक कार्यों को पूरा कराने के निर्देश दिए। इस दौरान बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार, एक्सईएन आशु मित्तल, सहायक अभियंता आरके चौधरी, प्रमोद कुमार गुप्ता, अनिल कुमार आदि अभियंता मौजूद रहे।