यह है प्रारूप
- 3 करोड़ रुपये के करीब योजना पर होंगे खर्च
- 25 पार्को में स्मार्ट सिटी के तहत होना है निर्माण
- 15 दिन में लोहिया पार्क में ओपन जिम का काम पूरा कर लिया जाएगा
- 10 स्कूलों का स्मार्ट सिटी के तहत किया गया चयन
- 30 क्लास को 1.9 करोड़ के बजट से बनाया जाएगा स्मार्ट
- पार्को का होगा सौंदर्यीकरण, बनाए जाएंगे ओपन जिम
- स्कूलों में होगा काम, क्लासेज को बनाया जाएगा स्मार्ट
बरेली : बरेलियंस के लिए अच्छी खबर है। स्मार्ट सिटी के तहत बने प्रोजेक्ट्स पर अब तेजी से काम शुरू होगा। इसकी शुरुआत सिविल लाइंस स्थित लोहिया पार्क में ओपन जिम बनाने का काम शुरू होने के साथ हो गई है। इस पार्क में जिम का निर्माण इसी महीने में पूरा कर लिया जाएगा। 24 और पार्को में जिम तैयार किया जाएगा। इस योजना पर 3.26 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
इनसे करिए एक्सरसाइज
चेस्टप्रेस, विल शोल्डर, हैंडसेवर, बैक एक्सटेंशन, शोल्डर एक्सर साइजर, एरियल स्टोलर, लेग एक्सटेंशन, एबीएस बोर्ड, स्पाइ वॉकर, सर्फ बोर्ड, हिप ट्विस्टर सर्कुलर, लेग प्रेस, सर्कुलर पुशअप स्टेशन, साइकिल
यहां भी बनेंगे ओपन जिम
अग्रसेन पार्क, तुलसी पार्क, दामोदर स्वरूप सेठ पार्क, अंबेडकर पार्क, तुलसी पार्क वन, माधोबाड़ी, वाल्मीकि पार्क, तिरूपति बालाजी पार्क, ऑफिसर एंक्लेव पार्क कर्मचारी नगर, पवन विहार पार्क, वाटर टैंक पार्क राजेंद्र नगर, सिंचाई विभाग के पीछे पार्क मढ़ीनाथ, शिशु मंदिर पार्क, शिवाजी पार्क, डॉ। राजेंद्र प्रसाद पार्क, प्रभात नगर पार्क, जनकपुरी पार्क, मंडप विहार पार्क, आकांक्षा एंक्लेव, नेहरू पार्क, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी पार्क, वल्लभ पंत पार्क, डीडीपुरम पार्क। इंद्रा पार्क शामिल हैं।
और बढ़ाई जाएंगी मशीनें
जिम का निर्माण राधिका इंटर प्राइजेज करा रही है। जिसके ठेकेदार नितिन बंसल ने बताया कि 15 दिन में लोहिया पार्क में ओपन जिम का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद लोगों के रुझान को देखते हैं मशीनों की संख्या को डबल कर दिया जाएगा।
स्कूलों में क्लास होंगी स्मार्ट
स्मार्ट सिटी के तहत शहर के स्कूलों को भी स्मार्ट बनाने की योजना है। इसके लिए पहले चरण में 10 स्कूलों का चयन किया गया है। इनमें कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज, मौलाना आजाद इंटर कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय कालीबाड़ी प्रथम और द्वितीय, प्राथमिक और उच्च विद्यालय मॉडल किशोर बाजार, प्राथमिक विद्यालय कोतवाली, राजकीय ब्वॉयज इंटर कालेज, राजकीय गर्ल इंटर कालेज शामिल हैं। जहां कुल 30 क्लास को स्मार्ट बनाया जाएगा और दो-दो घंटे की क्लास संचालित होगी। यहां ई-लाइब्रेरी, स्मार्ट साइन बोर्ड, स्पीकर, वायरलेस माइक, इंटरनेट आदि सुविधा होगी। 1.9 करोड़ के इस प्रोजेक्ट पर भी जल्द ही काम शुरू होगा, क्योंकि नये शिक्षण सत्र में यह क्लासेज ओपन की जानी हैं। नोडल अधिकारी ह्दय प्रकाश ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया के बाद काम शुरू कराया जाएगा।
यह करने की चल रही तैयारी
गांधी उद्यान में वॉकओवर डांसिंग फाउंटेन के लिए टेंडर निकाला गया है। कई स्थानों पर सोलर पॉवर वाले वाटर एटीएम लगाने की तैयारी है। पांच स्थानों पर वर्टिकल गार्डेन, एरिया बेस डेवलपमेंट के प्रोजेक्ट की भी तैयारी है।
इन पर भी होना है काम
- सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट, इनवॉयरमेंट और वाटर क्लीनिंग का काम होगा।
- इलेक्ट्रिकल वायरिंग की जाएगी।
- हेल्थ और वाटर एटीएम बनाया जाएगा।
- इंडोर स्पोर्ट्स समेत 36 प्रोजेक्ट्स पर काम होगा।
- आठ प्रोजेक्ट पीपीपी मोड पर चलाने की योजना है।
- एक्सपो मार्ट के लिए निर्धारित जमीन पर जरी की ब्रांडिंग के लिए बिल्डिंग बनेगी।
- पुराने बस स्टैंड पर मल्टीस्टोरी पार्किग बनाई जाएगी
- गांधी उद्यान के पास दो रोड को खत्म कर जंक्शन बनाया जाएगा।
- गांधी उद्यान के पास वेंडरों के लिए स्पेस बनाया जाएगा।
- सड़कों के किनारे पानी, बिजली और टेलीफोन की लाइन बनेगी।
- पीलीभीत बाईपास रोड पर सिटी फॉरेस्टर बनाया जाएगा।
- अक्षर विहार में म्यूजिकल फाउंटेन पार्क बनाया जाएगा।
- संजय कम्युनिटी हॉल का रिनोवेशन कराया जाएगा।