बरेली (ब्यूरो)। भोजीपुरा सेंथल रेलवे स्टेशन के मध्य डिबनापुर हाल्ट के पास शुक्रवार रात रेलवे लाइन पर लोहे का गर्डर और पत्थर रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश की गई। लाइन पर पहुंची मालगाड़ी इससे टकराकर रुक गई, जिससे खलबली मच गई। और काफी देर तक ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा।
फ्राइडे रात का मामला
डिबनापुर हाल्ट भोजीपुरा और सेंथल रेलवे स्टेशन के मध्य आता है। रात में इसी हाल्ट के पास खुराफातियों ने बड़ी साजिश की। रेलवे लाइन पर गाटर और पत्थर रख दिए और 9:15 बजे के लगभग भोजीपुरा की ओर से पहुंची एसपीजी मालगाड़ी इससे टकराकर रुक गई। गर्डर टेढ़ा पड़ गया। सब कुछ अस्त व्यस्त हो गया। इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को मिली तो खलबली मच गई। जो ट्रेनें जिधर से आ रही थीं वहीं रोक दी गईं। पैसेंजर ट्रेनें भोजीपुरा और बिजौरिया पर खड़ी हो गईं तो एक्सप्रेस सेंथल रेलवे स्टेशन पर। दो घंटे बाद मालगाड़ी निकाली गई तो अन्य ट्रेनें अपने गंतव्य को रवाना हुईं।
मामले की जांच शुरू
डीआरएम के पीआरओ राजेंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि मामल की जांच शुरू हो गई है। इसके बाद जो जांच के बाद जो तथ्य निकलकर आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई होगी। अभी इस मामले में ये बात सामने नहीं आ सकी कि बोल्डर किसने रखा है। क्या उसकी मंशा थी लेकिन गनीमत रही जो कोई नुकसान नहीं हो सका।
एक्सप्रेस हुई लेट
जिस लाइन पर गर्डर और पत्थर रखे गए थे उस पर से मालगाडी से पहले दौराई एक्सप्रेस संख्या 05097 को गुजरना था वह लेट हो गई थी। उससे पहले मालगाड़ी उस ट्रैक से गुजरी। मालगाड़ी जैसे ही भोजीपरा के पास डिबनापुर हॉल्ट पर पहुंची वैसे ही बोल्डर से टकरा गई। गनीमत रही मालगाडी की गति धीमी थी जिससे ट्रेन का ड्राइवर ने रोक लिया।
टल गया बड़ा हादसा
डिबनापुरा के पास जिस हाल्ट के पास हादसा हुआ उसी ट्रैक से दौराई एक्सप्रेस से गुजरना था। दौराई एक्सप्रेस को गुजरना था। लेकिन दौराई एक्सप्रेस लेट हो गई। इस कारण पहले मालगाड़ी गुजारी गई। गनीमत रही अगर माल गाड़ी से पहले दौराई एक्सप्रेस ट्रेन गुजारी जाती तो किसी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। अफसर भी इस बात को मान रहे हैं कि दौराई एक्सप्रेस ट्रेन काफी स्पीड से होती, लेकिन मालगाड़ी की स्पीड स्लो थी जो रूक गई। हालांकि मालगाड़ी की टक्कर से बोल्डर तिरछा हो गया। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
--------------------
किसी शरारती तत्व ने पटरी पर बोल्डर रख दिए थे, जिससे मालगाड़ी टकराई, लेकिन कोई क्षति नहीं हुई। हादसे से कोई ट्रेन भी प्रभावित नहीं हुई। थाना पीलीभीत में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
राजेन्द्र सिंह, डीआरएम पीआरओ एनईआर