- कैंट के आरए बाजार में मटकी फोड़ कार्यक्रम का पंडाल गिराया
- दो पक्ष आमने-सामने,परमीशन लेकर कार्यक्रम करने के लिए कहा
BAREILLY: एक तरफ एसएसपी अमन-चैन के लिए 'एक कदम अमन की ओर' का कार्यक्रम आयोजन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग अमन-चैन में खलल डालने में लगे हुए हैं। सैटरडे दोपहर को कैंट के आरए बाजार में गणेशोत्सव के तहत मनाए जा रहे मटकी फोड़ कार्यक्रम में खुराफाती ने खलल डालकर पंडाल गिरा दिया। खलल डालने वाला कोई और नहीं बल्कि पुलिसकर्मी था। इस पर लोग हंगामा करने लगे। मामले ने सांप्रदायिक रूप ले लिया। पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया और परमीशन लेने के बाद ही कार्यक्रम करने के लिए कहा। लोगों का कहना है कि बच्चे हर साल कार्यक्रम कराते हैं। अब क्या हर पूजा-पाठ के लिए परमीशन लेनी होगी।
बच्चे कराते हैं कार्यक्रम
हेड पोस्ट ऑफिस से कुछ दूरी पर तोपखाना के पास आरए बाजार कॉलोनी है। यहां पर एक मंदिर है। इस कालोनी में दोनों धर्मो के लोग रहते हैं। यहां के रहने वाले छोटे-छोटे बच्चे कॉलोनी के लोगों से गणेश चतुर्थी और पूजन के लिए चंदा इक्ट्ठा करते हैं। इसी चंदे से ही मटकी फोड़ कार्यक्रम किया जाता है। सैटरडे को भी मटकी फोड़ कार्यक्रम के तहत बच्चों ने मंदिर के सामने खाली पड़े ग्राउंड में पंडाल लगाया था। इसी ग्राउंड से सटा हुआ सिपाही बजरुल कमर खान का मकान है। वे शाहजहांपुर में तैनात है।
क्या हर पूजा-पाठ पर लेंगे परमीशन
सैटरडे को कार्यक्रम के दौरान सिपाही गुस्से में आया और सभी से गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। यही नहीं उसने पैरों से पूरा पंडाल नीचे गिरा दिया। इसके अलावा वहां खड़ी गाडि़यों को भी धकेलना शुरू कर दिया। इसके बाद सिपाही ने लोगों को धमकाने लगा। इस पर लोगों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची तो भगवान गणेश जी की मूर्ति को मंदिर में रखवा दिया। एसएचओ ने लोगों से कहा कि पहले परमीशन लेकर आओ उसके बाद ही कार्यक्रम कर सकोगो। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चे हर साल कार्यक्रम करते हैं। कभी भी परमीशन नहीं ली गई। लास्ट ईयर हुए प्रोग्राम की वीडियो भी उन लोगों के पास मौजूद हैं। कभी किसी को कोई परमीशन की जरूरत नहीं हुई और ना ही किसी ने विरोध किया। सिर्फ सिपाही को ही दिक्कत है।