-प्रेमनगर के वानखाना में पान के रुपए मांगने को लेकर जमकर बवाल

-दो पक्ष हुए आमने-सामने, मारपीट, पथराव, फायरिंग व लूटपाट

- झड़प में कई घायल, एक पक्ष के दो दर्जन से अधिक पर एफआईआर

-विवाद को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश, मौके पर पीएसी तैनात

BAREILLY: पान की दुकान पर उधार के चंद रुपए मांगने को लेकर हुए खूनी संघर्ष ने शहर का माहौल गर्म कर दिया। सुबह के वक्त हुए संघर्ष में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए। घर में घुसकर लूटपाट की गई। बवाल के दौरान कई राउंड फायरिंग भी हुई। दो पक्षों के बीच उधार के रुपए को लेकर हुए इस बवाल को उपद्रवियों ने सांप्रदायिक संघर्ष का रंग देने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। तनाव को देखते हुए कई थाने की फोर्स व पीएसी को तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने एक पक्ष की ओर से क्ख् नामजद और क्भ् अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामला प्रेमनगर के वानखाना का है।

क्या है पूरा मामला

सुर्खा-वानखाना में कमल प्रजापति की दुकान है। दुकान पर मंडे सुबह राजू का बेटा फैजान पान लेने के लिए गया। कमल ने बताया कि पान लगाकर दे दिया तो फैजान बिना रुपए दिए जाने लगा। कमल ने उससे रुपए मांगे क्योंकि पहले से भी राजू पर क्00 रुपए से अधिक का उधार था। कमल के रुपए मांगने पर फैजान बिफर गया। आरोप है कि कुछ देर बाद फैजान कुछ युवकों को लेकर वहां पहुंचा, लेकिन देखा की दुकान पर कई लोग जमा थे तो वह चला गया। बताते हैं कि उसके बाद फैजान की तरफ से मोहल्ले के 70-80 की संख्या में लोग आए और कमल की जमकर पिटाई कर दी। उसकी दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। हमले में कमल बुरी तरह से घायल हो गया।

विवाद, खूनी संर्घष में हुआ तब्दील

इस दौरान मारपीट में बीच बचाव करने पहुंचे लोगों को भी उपद्रवियों ने जमकर पीटा। जिसके बाद मामला बढ़ता चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उपद्रव कर रहे लोगों ने कमल की दुकान में तोड़फोड़ करने के साथ ही वहां की आसपास की दुकानों में भी तोड़फोड़ शुरू कर दी। बताते हैं कि इस दौरान उपद्रव कर रहे लोगों ने पथराव, फायरिंग व कांच की बोतलें भी फेंकना शुरू कर दिया। एकाएक सुबह की वक्त शुरू हुए इस बवाल से एरिया में भगदड़ की स्थिति बन गई। मिनटों में दुकानों के शटर गिरना शुरू हो गए।

कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची

सांप्रदायिक बवाल की सूचना पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा कर शांत कराया। एसपी सिटी ने मौके पर पहुंचकर लोगों से बातचीत की। बवाल न बढ़े इसके लिए थाना पुलिस के अलावा दो प्लाटून पीएसी तैनात कर दी गई है। घायलों की पहचान एक पक्ष से कमल, नीलू, राजू, हीराकली व एक अन्य के रूप में हुई है। सभी को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

हॉस्पिटल में भी नोंकझोंक, बदला गया वार्ड

डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में दोनों पक्ष के लोगों को इमरजेंसी मेल वार्ड में एडमिट कराया गया था। यहां पर कमल और राजू को आमने-सामने के बेड पर लिटा दिया गया। दोनों एक-दूसरे को देखकर भी झगड़ने लगे। इसी दौरान कमल पक्ष के लोगों ने हॉस्पिटल में हंगामा काट दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया। उसके बाद राजू को फीमेल इमरजेंसी के वार्ड में एडमिट किया गया।

दे दिया सांप्रदायिक रूप

सिटी में मारपीट या बवाल की कोई वजह हो लेकिन यहां के लोग इसे सांप्रदायिक रूप देने में कतई देरी नहीं करते हैं। बानखाना में भी बवाल सिर्फ पान के रुपए देने को लेकर हुआ लेकिन मामला दो धर्मो से जुड़ा होने के चलते इसे तुरंत सांप्रदायिक रूप देने का प्रयास किया गया। यही नहीं कई संगठन और राजनैतिक पार्टी के लोग भी हालचाल जानने के बहाने मामले को तूल देने में लग गए लेकिन पुलिस की सर्तकता से उनकी एक न चली।

बाक्स-----

टाइम टू टाइम रिपोर्ट

9.00- फैजान कमल की दुकान में पहुंचा पान लेने के लिए गया।

9.0भ् कमल व फैजान में उधार को लेकर नोंकझोंक शुरू हुई।

9.ख्0- दुकान से लौटने के बाद फैजान कई युवकों को लेकर दुकान पहुंचा।

9.फ्0- कमल की दुकान में भ्0 से ज्यादा लोग पहुंचे और मारपीट व तोड़फोड़ शुरू।

क्0.00- करीब आघा घंटे तक दोनों पक्षों में चला टकराव।

क्0.ख्0- पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। लोगों को समझाया।

नोट- प्रत्यक्षदर्शियों दवारा बताई गई टाइमिंग

बाक्स----------

कई घरों में लूटपाट का आरोप

पुलिस ने बताया कि बकौल कमल, दुकान में तोड़फोड़ के दौरान ब्0 हजार रुपए भी लूटकर ले गए। वहीं आरोप यह भी है कि उपद्रव कर रहे लोगों ने एरिया में एक दर्जन से ज्यादा घरों में घुसकर लूटपाट की। पुलिस ने बताया कि एरिया में ही रहने वाले सचिन के घर भी तोड़फोड़ की और क्भ्00 रुपए लूट लिए। वहीं पास में ही रहने वाली सुषमा ने भी घर में लूटपाट की बात कही है। सुषमा ने कहा कि बेटी रजनी घर आई थी, उससे भी करीब क् लाख की ज्वेलरी लूट ली। बवाल की सूचना पर पुलिस पहुंची ओर दो लोगों को पकड़ लिया। घायल होने की वजह से उन्हें डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल भेज दिया।

दो पक्षों में पान को लेकर बवाल हुआ था। दुकान में तोड़फोड़ और लूटपाट का आरोप लगाया है। एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

मुकुल द्विवेदी, सीओ सिटी फ‌र्स्ट

पान को लेकर बवाल किया है। मारपीट, लूटपाट, पथराव और हवाई फायरिंग का भी आरोप है। नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

देवेश सिंह, एसएचओ प्रेमनगर