मोबाइल रिचार्ज, आधार कार्ड व अन्य के लिए नहीं लगाने होंगे ज्यादा चक्कर
ई-गवर्नेस के तहत प्रत्येक वार्ड और गांव में ओपन किए जाएंगे त्रिवेणी कॉमन सर्विस सेंटर
सुविधा के साथ-साथ मिलेगा रोजगार
BAREILLY: कॉमन सर्विस सेंटर यानि सीएससी यदि आपके घर के आसपास ही ओपन हो तो फिर रुपयों के साथ-साथ समय की भी बचत होगी। जी हां इंडियन गवर्नमेंट त्रिवेणी कामन सर्विस सेंटर की शुरुआत कर रही है। इस सर्विस को सिटी और रूरल एरिया दोनों जगह ओपन किया जाएगा। कॉमन सर्विस सेंटर छोटे उद्यमियों की हेल्प से ओपन किए जाएंगे। सीएससी ओपन करने के लिए बिजनेसमैन को एनआईसी से संपर्क करना होगा।
दुकान और कंप्यूटर हाेना जरुरी
ई- गवर्नेंस सर्विस के तहत त्रिवेणी कॉमन सर्विस सेंटर ओपन किए जाएंगे। सीएससी ई-गवर्नेस इंडिया लिमिटेड के सीईओ डॉक्टर दिनेश त्यागी ने इस संबंध में शासनादेश भी जारी किया है। आदेश के तहत सिटी में प्रत्येक वार्ड में जनसंख्या के आधार पर सीएससी ओपन किया जाएगा। यदि जनसंख्या 5 हजार से ज्यादा हुई तो एक वार्ड में एक से ज्यादा भी सीएससी ओपन किये जाएंगे। इसके अलावा 4 से 5 गांवों के बीच में एक सीएससी ओपन किया जाएगा। कॉमन सर्विस सेंटर ओपन करने वाले बिजनेसमैन के पास अपना प्लेस या शॉप होनी चाहिए। इसके अलावा उनके पास अपना कंप्यूटर, इंटरनेट व अन्य एसेसरीज होनी भी जरुरी हैं।
एनआईसी से मिलेगा लाग-इन आैर पासवर्ड
बिजनेस को कॉमन सर्विस सेंटर का रजिस्ट्रेशन http://apna.csc.gov.in वेबसाइट पर कराना होगा। यही नहीं बिजनेसमैन को इसके लिए कोई चार्ज भी नहीं देना होगा। बिजनेस को अपना फार्म एनआईसी में जमा करना होगा। सिटी और रूरल एरिया के लिए अलग-अलग फार्म हैं। उसके बाद उन्हें कॉमन सर्विस सेंटर ओपन करने के लिए उनके मोबाइल और ईमेल पर एनआईसी से लाग-इन- आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा। उसके बाद उसे ई-वॉलेट यानी पेमेंट गेटवे ओपन करना होगा। ई-वॉलेट ओपन होते ही मोबाइल रिचार्ज, पैन कार्ड, पासपोर्ट फार्म व अन्य सर्विस स्टार्ट हो जाएंगी। इसके अलावा आधार कार्ड, बीमा एजेंट, बैंक एजेंट व अन्य के लिए बिजनेसमैन को एक टेस्ट पास करना होगा। टेस्ट पास करने के बाद ही अन्य सर्विस स्टार्ट हो सकेंगी। सभी सर्विस के लिए बिजनेसमैन को तय रेट का कमीशन मिलेगा।
प्रत्येक वार्ड और गांव में कॉमन सर्विस सेंटर ओपन करने का आदेश आया है। इससे पब्लिक को सुविधा मिलने के साथ-साथ रोजगार भी मिलेगा। एनआईसी बरेली पर सर्विस की डिटेल अपलोड कर दी गई है।
मनोज शर्मा, प्रिंसिपल साइंटिस्ट एनआईसी बरेली