एक ही जमीन का बार-बार बैनामा करने पर कमिश्नर ने जताई नाराजगी
ज्यादा विवादित मामले वाले एरिया के लेखपालों पर होगी कार्रवाई
BAREILLY: एक ही जमीन के बार-बार बैनामा व रजिस्ट्री करने के मामलों को कमिश्नर ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा डीड रायटरों के खिलाफ एफआईआर व लेखपालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए भी कहा है। कमिश्नर ट्यूजडे को सदर तहसील में तहसील दिवस की सुनवाई कर रहे थे। तहसील दिवस में सबसे ज्यादा जमीन से जुड़े ही मामले सामने आए।
बिना मिलीभगत के नहीं हो सकता
कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि बिना डीड रायटरों की मिलीभगत से बार-बार बैनामा नहीं हो सकता। इसके अलावा जिन लेखपालों के एरिया में ज्यादा विवादित केस हैं, उनकी पहचान की जाए। राजस्व विभाग को भी ऐसे मामलों का तुरंत समाधान करना चाहिए। ऐसे केसेस को समाधान दिवस में जल्द से जल्द निपटाया जाए। उन्होंने सब रजिस्ट्रार को भी रिकॉर्ड के साथ तलब कर लिया और उन्हें भी सख्त हिदायत दी कि बैनामा करते वक्त जमीन के कागजातों की ठीक से जांच कर ली जाए। तहसील दिवस में पहुंचने से पहले उन्होंने तहसील का औचक निरीक्षण भी किया। उनके साथ डीआईजी आरकेएस राठौर, एडीएम सिटी आरपी सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।