-कानून व्यवस्था को लेकर कमिश्नर और डीएम ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ मीटिंग की
-फतेहगंज पूर्वी में एक्सीडेंट में 12 मौतों पर वर्तमान डीएम ने एनएचएआई के अधिकारियों को लगाई फटकार
BAREILLY: मैं उस वक्त बरेली का डीएम होता तो जिम्मेदार जेल में होते। बरेली के नए डीएम संजय कुमार ने ऐसे ही फतेहगंज पूर्वी में एक्सीडेंट में हुई क्ख् मौतों पर नाराजगी जताई। बैठक में उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। वहीं कमिश्नर ने भी सिटी में पीएमजीएस के तहत बनाई गई सड़कों के मेंटीनेंस न करने पर ठेकेदारों और कंपनी के खिलाफ एक्शन लेने की चेतावनी दी। कमिश्नर ने कानून-व्यवस्था की मीटिंग में पुलिस को शहर से बदमाशों को बाहर करने के निर्देश ि1दए हैं।
क्भ्-क्भ् दिन में बनाए प्लानिंग
आवास कार्यालय में मीटिंग के दौरान डीएम ने एनएचएआई के अधिकारियों से कहा कि वे क्भ्-क्भ् दिन का प्लान तैयार कर लें और सबसे पहले सड़क को पैचलेस करें। कोई भी एक्सीडेंट गढ्डों की वजह से नहीं होना चाहिए। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा जेसीबी व लोडर लेकर सड़क का काम पूरा कराने के निर्देश दिए हैं।
एसडीएम व सीओ रात में करें विजिट
कमिश्नरी में आयोजित मीटिंग में कमिश्नर ने आने वाले त्योहारों शब-ए-बारात, रमजान तथा सावन को सही से संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों से महिला उत्पीड़न तथा रेप जैसे मामलों को गंभीरता से लेने और आरोपी के खिलाफ तुरंत कार्रवाही करने का निर्देश दिया। जिले में क्राइम कंट्रोल के लिए रात में एसडीएम व सीओ को विजिट करने को कहा। वहीं राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए कोटेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाएं।