-मीटिंग में कमिश्नर व डीएम ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
BAREILLY: बिजली और पानी की प्रॉब्लम पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बिजली समस्या को तुरंत दूर करने के लिए जेई एक्टिव रहें। प्योर वाटर के लिए एक सप्ताह में सभी टैंक की सफाई व हैंडपंप चेक कर लिए जाएं। कमिश्नर के रविंद्र नायक व डीएम संजय कुमार ने संबंधित अधिकारियों को कुछ ऐसे ही सख्त निर्देश दिए हैं। दोनों अधिकारियों ने थर्सडे को अलग-अलग संबंधित विभाग के साथ मीटिंग की।
दिन में नहीं जलनी चाहिए स्ट्रीट लाइट
कमिश्नर के रविंद्र नायक ने नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर पब्लिक को प्योर वाटर उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने सभी अधिकारियों के साथ कमिश्नरी सभागार में मीटिंग की। उन्होंने कहा कि प्योर वाटर की सप्लाई करने के लिए ओवरहेड टैंक की सफाई और वॉटर क्लोराइजेशन कराया जाए। उन्होनें पानी से होने वाली बीमारी व डायरिया के मामलों पर भी सख्त कार्रवाई के लिए कहा है। उन्होंने इंक्रोचमेंट हटाने के भी निर्देश दिए हैं। अगर स्ट्रीट लाइट दिन में जलती पाई गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने का भी निर्देश दिया। उन्होने कहा कि सभी नगर पालिकाओं में बारिश शुरू होने से पहले सड़कों को गढ्डामुक्त कराने का आदेश दिया है।
दलालों पर लगे लगाम
वहीं डीएम संजय कुमार ने भी विकास भवन में अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में उन्होंने दलालों पर लगाम लगाकर प्रशासन की अच्छी इमेज बनाने के लिए कहा। डिपार्टमेंट्स की योजनाओं का भी लाभ पब्लिक को ठीक से देने का निर्देश दिया। उन्होने सख्त लहजे में कहा कि विकास एवं निर्माण कायरें की गुणवत्ता से खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। डीएम ने बिजली विभाग के एक्सईएन को निर्देश दिया कि बिजली की प्रॉब्लम से निपटने के लिए सभी जेई व एई अपने एरिया में मोबाइल रहें।