कमेटी के सदस्यों ने ने नगर निगम के निर्माण कार्यों में पकड़ी अनियमितताएं

सुबूत के तौर पर लिए सैंपल, फ्राइडे को कार्यकारिणी बैठक में खोलेंगे पोल

<कमेटी के सदस्यों ने ने नगर निगम के निर्माण कार्यों में पकड़ी अनियमितताएं

सुबूत के तौर पर लिए सैंपल, फ्राइडे को कार्यकारिणी बैठक में खोलेंगे पोल

BAREILLY:

BAREILLY:

शहर में नगर निगम के विकासकार्यो की पोल एक बार फिर सामने आ गई है। इन निर्माण कार्यो में क्वालिटी वर्क की असलियत परखने को कार्यकारिणी कमेटी ने थर्सडे को शहर के कई एरिया में दौरा किया। उपसभापति मो। रेहान अली सहित कमेटी के मेंबर्स बब्लू खान, राजेश अग्रवाल, रीता डेसुजा, छंगामल मौर्य, अशोक अरोड़ा, दीपक सक्सेना और प्रहलाद मल्होत्रा ने शहर के तीन एरिया से निर्माणकार्यो में अनियमितता पकड़ी। कमेटी के मेंबर्स ने निर्माणकार्यो में खामियों के सैंपन सबूत के तौर ले लिए, जिसे फ्राइडे को होने वाली कार्यकारिणी की बैठक में रखा जाएगा। ऐसे में फ्राइडे को होने वाली कार्यकारिणी बैठक के हंगामेदार होने के आसार बन गए हैं।

घटिया क्वालिटी से हो रहा निर्माण

कमेटी के मेंबर्स सबसे पहले बदायूं रोड स्थित एक मंदिर के नजदीक बन रहे नाले का निर्माण देखने पहुंचे। यहां नाले के निर्माण में पीली ईट का इस्तेमाल किया जा रहा है। टीम ने यहां से सैंपल ले लिए। इसके बाद टीम पीलीभीत बाईपास स्थित तुलसी नगर कॉलोनी पहुंचे। यहां बनाए जा रहे आरसीसी के नाले में जो सरिया यूज की जा रही थी, वह काफी हल्की थी। इसके बाद कमेटी मेंबर्स निगम के सीआई पार्क के नजदीक एक मार्केट पहुंचे। यहां एक निजी संस्था की ओर से बनाए जा रहे पार्क में टाइल्स की जांच कराए बिना ही इस्तेमाल में लाई जा रही। जिस पर रीता डुसेजा ने आपत्ति की।