- वीसी ने पांच टीचर्स की कमेटी का गठन किया
- कमेटी से 10 दिनों में मांगी रिपोर्ट
- दोनों आरोपी टीचर्स को परीक्षा कार्यो से किया बाहर
BAREILLY: आरयू के एमएससी एप्लाइड केमेस्ट्री के साथ हुए टीचर्स के शोषण के मामले में वीसी ने पांच सदस्यी मेंबर्स की कमेटी का गठन कर दिया है। जो टीचर्स और स्टूडेंट्स दोनों का पक्ष जानकर मामले का पड़ताल करेगी। मंडे को सभी स्टूडेंट्स ने एबीवीपी की अगुवाई में वीसी का घेराव किया। उन्होंने अपने साथ हो रहे दुर्रव्यवहार के बारे में विस्तार से बताया। वीसी ने स्टूडेंट्स को आश्वासन दिया कि इस मसले में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी और निष्पक्षता से जांच कराई जाएगी।
स्टूडेंट्स का फूटा आक्रोश
जब स्टूडेंट्स ने सैटरडे प्रो। वीसी वीपी सिंह का घेराव किया था तब वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन शहर में नहीं थे। मंडे को एमएससी एप्लाइड केमेस्ट्री के सभी स्टूडेंट्स ने अपने साथ हो रहे शोषण को लेकर वीसी का घेराव का प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स ने वीसी को बताया कि कैसे उनके डिपार्टमेंट के दो टीचर्स अभद्र व्यवहार करते हैं। खासकर गर्ल्स के साथ तो काफी बुरा बर्ताव करते हैं। उनके साथ एबीवीपी के प्रदेश मंत्री यशवंत सिंह, प्रांत सह संगठन मंत्री महेश राठौर, वीवी संयोजक सुमित गुर्जर, दिनेश गंगवार, अभय चौहान, अंकित, आशीष समेत कई मेंबर्स मौजूद रहे। सभी ने एक सुर में आरोपी टीचर्स के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
भ् मेंबर्स की कमेटी गठित
वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन ने बताया कि इस प्रकरण की जांच को लेकर पांच मेंबर्स की कमेटी गठित कर दी है। जिसमें डीएसडब्लू, एक-एक एससी व ओबीसी कैटेगरी के टीचर्स, आईटी डीन और चीफ प्रॉक्टर शामिल हैं। उन्होनें बताया कि कमेटी को प्रकरण की दस दिनों में जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिन दोनों टीचर्स पर शोषण करने का आरोप है उन्हें परीक्षा कार्यो से हटा दिया गया है।