- कॉमर्शियल और नॉन सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम हुए कम

BAREILLY: एलपीजी गैस कंज्यूमर्स को राहत देते हुए गवर्नमेंट ने नॉन सब्सिडी और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कम कर दिए हैं। अब कंज्यूमर्स को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर और नॉन सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए क्रमश: क्7ख्8.क्म् और 9म्भ् रुपए देने होंगे। हालांकि सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। एजेंसियों ने नई दरें थर्सडे से लागू भी कर दी हैं। सिलेंडर के दाम कम होने से भारत, इंडेन और एचपी कंपनी के ख्क् एजेंसियों से जुड़े हजारों कंज्यूमर्स को काफी राहत मिलेगी।

गैस सिलेंडर के दाम हुए कम

एक एजेंसी के प्रोपराइटर राजेश गुप्ता ने बताया कि, क्9 केजी वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 7ख् रुपए कम हुए हैं, जबकि नॉन सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम भ्ख् रुपए कम हुए है। अब लोगों को कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए क्800.क्म् की जगह क्7ख्8.क्म् रुपए और नॉन सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए क्0क्7 की जगह 9म्भ् रुपए देने पड़ेंगे। जबकि सब्सिडी वाले सिलेंडर अपने पहले वाले दाम यानी ब्फ्ख् रुपए में ही मिलेंगे। सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में कोई कमी या बढ़ोतरी नहीं हुई है।