BAREILLY:
कॉमर्स की तैयारी में थ्योरी और न्यूमेरिकल पोशर्न पर बराबर ध्यान देने से ही अच्छे मार्क्स गेन कर सकते हैं। 70 नंबर के प्रश्न पत्र की तैयारी करते समय टू द प्वाइंट आंसर लिखने की कला, और स्टेप वाइज मैथड से न्यूमेरिकल सॉल्व करने से की प्रैक्टिस करें। पेपर की तैयारी के दौरान किन की-प्वाइंट्स की तैयारी आपके रिजल्ट को बढ़त दे सकती है, कौन से टॉपिक्स आपके लिए होंगे मार्क्स गेनिंग, इसकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं।
शार्ट नोट्स का रखें विशेष ख्याल
इस पेपर में टू द प्वाइंट आंसर लिखें, थ्योरी पार्ट को हमेशा लिखकर याद करें। इसके लिए सुबह का समय ज्यादा उपयुक्त है। न्यूमेरिकल फार्मूले को एक चार्ट पर लिख लें। ताकि, याद करने के लिए आपको बार-बार किताबें न खोलनी पड़े। न्यूमेरिकल करते समय शॉर्टकट मैथड का यूज न करें। न्यूमेरिकल के स्टेप वाइज मार्क दिए जाते हैं। इस पेपर में शॉर्ट क्वेश्चंस ज्यादा पूछे जाते हैं इसलिए टापिक्स को छोटे-छोटे पार्ट्स में बांटकर याद करें। इस तरह लांग क्वेश्चंस भी आसानी से तैयार हो जाएंगे। शॉर्ट क्वेश्चंस में रांग इंफार्मेशन देने से बचें, तो लिखे वो फैक्चुअल होना चाहिए। शॉर्ट क्वेश्चंस को लांग क्वेश्चन के मुकाबले एग्जामिनर ज्यादा अटेंशन से देखते हैं।
इन चैप्टर्स की स्टडी हो सकती है हेल्पफुल
कॉमर्स में फाइनल अकाउंट, बैंक रिकाउंसिलेशन बहुत इंपोर्टेट चैप्टर्स है। साथ ही बिल, इंडेक्स, भूमि पूंजी श्रम, बैंक की आधारित सामान्य जानकारियों से लेकर लेने-देन, केंद्रीय बैंक, आरबीआई टॉपिक्स को अच्छी तरह तैयार करें। इससे आपको क्वालिफाइंग मार्क्स मिल सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि मेहनत का कोई विकल्प नही होता इसलिए पूरा सिलेबस स्टडी करें। इस पेपर में कई बार जीके से रिलेटेड क्वेश्चंस भी पूछे जाते है इसलिए करेंट अफेयर्स से वाकिफ रहें।
इनका रखें ध्यान
स्टूडेंट्स कई बार क्वेश्चन नंबर लिखना भूल जाते हैं। पेपर करने के बाद रीचेक करते समय क्वेश्चन नंबर जरूर चेक करें।
पेपर के सभी क्वेश्चन अटेंप्ट जरूर करें।
क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए दिया जाने वाले क्भ् मिनट का ढंग से उपयोग करें।
स्टूडेंट्स शॉर्ट क्वेश्चंस जरूर तैयार करें, किसी प्रश्न में थ्योरी और न्यूमेरिकल क्वेश्चन की च्वाइस हो तो न्यूमेरिकल क्वेश्चन को चुनें। इसमें फुल मार्क्स दिये जाते है।
- चंद्र मोहन अग्रवाल, प्रवक्ता, जीआईसी