BAREILLY:
- मेले के आखिरी दिन रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया
बरेली क्लब ग्राउंड में ऑर्गनाइज तीन दिवसीय विराट दशहरा मेला संपन्न
बरेली क्लब ग्राउंड में ऑर्गनाइज तीन दिवसीय विराट दशहरा मेले के अंतिम दिन लोगों ने जमकर एंज्वॉय किया। मेले में लोगों की काफी मौजूदगी रही। जहां उन्होंने फूड प्लाजा, स्टेज प्रोग्राम्स समेत मेले में सजे स्टॉल्स पर मनपसंद प्रोडक्ट्स की जमकर खरीददारी की। वहीं रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया। साथ ही मुंबई के कॉमेडियन कलाकारों ने अपने जलवे बिखेरे। इससे पहले इनॉग्रेशन चीफ गेस्ट डीआईजी आरकेएस राठौर ने किया। इस मौके पर चार्टर प्रेसीडेंट मेयर डॉ। आईएस तोमर, अध्यक्ष दिनेश गोयल, मेला डायरेक्टर अनूप अग्रवाल, मीडिया प्रभारी राजीव बूबना, मेला डायरेक्टर शरद अग्रवाल, राजीव अग्रवाल समेत अन्य मेंबर्स मौजूद रहे।
कल्चरल प्रोग्राम
फ्0वें विशाल दशहरा रोटरी मेले के दौरान मंडे को कई प्रोग्राम्स ऑर्गनाइज किए गए। कल्चरल प्रोग्राम का इनॉग्रेशन एसएसपी जे रवींद्र गौड ने किया। इसमें लाफ्टर शो में कॉमेडियन किंग जसवंत सिंह ने अपने बेहतरीन संवाद अदाएगी और लोटपोट कर देने वाले उम्दा जोक्स से मौजूद लोगों को खूब गुदगुदाया। साथ ही रॉकर डांस ग्रुप दिल्ली की ओर से कई डांस स्टेप्स प्रजेंट किए गए। इसके अलावा डांस बरेली डांस, बेस्ट कपल और मेला क्वीन में बरेली के टैलेंट ने काम्पीटिशन में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।