बरेली (ब्यूरो)। घर में मौजूद खूबसूरत चीजें सभी का दिल लुभाती हैं और सभी को मन का सुकून भी देती हैं। जी हां, जैसे डायनिंग रूम की वाडरोफ में सजी आकर्षक क्रॉकरीज। खूबसूरत क्रॉकरीज महिलाओं को खूब भाती हैं। यही वजह है कि जब भी कोई खुुुशी का मौका होता है तो वह मार्केट से अपनी पसंद की क्रॉकरीज जरूर कर खरीद लाती हैं। फेस्टिव सीजन में में इनकी खूब खरीदारी होती है। क्रॉकरी मार्केट में कारोबारियों को इस सीजन का बेसब्री से इंतजार रहता है। यही वजह है कि फेस्टिव सीजन से पहले वह अपनी शॉप्स को लेटेस्ट क्राकरी से सजा लेते हैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने अपने मार्केट वॉच कैंपेन के तहत फ्राइडे को शहर के क्राकरी मार्केट की यह रिपोर्ट तैयार की।

नवरात्रि शुरू होते ही बहार
नवरात्रि रविवार से शुरू हो रहे हैं। इसके बाद मार्केट से भी पितृ पक्ष का असर छू मंतर हो जाएगा और खुशियों की बहार आ जाएगी। यह बहार अभी से मार्केट में दिखने भी लगी है। पितृ पक्ष अब बीतने ही वाला है तो लोग खरीदारी करने के लिए मार्केट में निकलने भी लगे हैं। शहर में क्रॉकरी की दुकानों पर अभी से लोग अपने पसंद की क्रॉकरी खोजने भी लगे हैं और खरीदने भी। धर्म के जानकार भी मानते हैं कि जरूरत की चीजों की खरीदारी के लिए कोई समय अनुकूल या प्रतिकूल नहीं होता है।

क्रॉकरी आइटम्स के रेट
200 रुपए तक 6 कप्स
250 से 800-तक नाश्ता कनटेनर
400 से 5000 तक टी सेट
180 से 400 तक पुडिंग सेट
30 से 150 तक काफी मग
150 से 600 तक लाइट वेट ग्लास
700 से 8000 तक डिनर सेट

बोन चाइना कप्स का क्रेज
मार्केट में क्रॉकरी कारोबारी बताते हैं कि अब सबसे ज्यादा डिमांड लाइट वेट बोन चाइना क्रॉकरीज की है। लाइट वेट एंड फैंसी कप्स लोग अधिक खरीद रहे है। साथ ही चीनी मिट्टी के बर्तन भी खूब बिक रहे हैं। दुकानदार बताते हैं कि बोन चाइना की क्रॉकरीज काफी लाइट वेट और दिखने में भी काफी खूबसूरत होती है। दुकानों पर अब न्यू स्टाइलिश क्रॉकारी की डिमांड खूब हो है।

घर की बढाते हैं शान
अब लोग अपने घरों को सजाने के लिए खूब खर्च करते हैं। इस बार पर उनका बहुत जोर रहता है कि क्या खरीदा जाए, जिससे घर की खूबसूरती में चार चांद लग सके। खास कर महिलाएं अपने घर को सजाने के लिए तो सोशल मीडिया तक का सहारा लेती हैं।

लेटेस्ट क्रॉकरी से सजी दुकान
शहर में क्रॉकरी की शॉप्स बड़ा बाजार, कुतुबखाना, सिविल लाइंस, डीडीपुरम, राजेन्द्रनगर मार्केट में अधिक हैं। इन सभी जगहों की शॉप्स पर अब लेटेस्ट क्रॉकरीज का कलेक्शन मौजूद है। शॉप्स के शोकेस में सजी क्रॉकरी तो कस्टमर्स का दिल ही चुरा लेती हैं। दुकानदारों का कहना है कि कि फेस्टिव सीजन के लिए उनकी दुकानों में नया स्टॉक आ गया है। सीजन में कारोबार अच्छा होने की उम्मीद है।

गिफ्ट में होते खूब यूज
क्रॉकरी सिर्फ घर की ही शोभा नहीं बढ़ाते हैं, बल्कि गिफ्ट में इनका खूब आदान-प्रदान होता है। वेडिंग सीजन में तो गिफ्ट के लिए इनकी खूब खरीदारी होती है। कारोबारी बताते हैं कि सबसे अधिक क्रॉकरी तो वेडिंग सीजन में ही बिकती है। लोग गिफ्ट के लिए अलग-अलग क्रॉकरी सेट पैक करवाकर ले जाते हैं।

क्रॉकरी के लिए बड़ा बाजार तो तो पहले से ही फेमस है। यहां कस्टमर्स को उसकी पसंद की बेस्ट क्रॉकरी मिल जाती है। फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है। ग्राहक अब उल्लास के साथ खरीदारी को आने लगे हैं।
जाबिद, शॉपकीपर

मुझे खुद भी क्रॉकरी आइटम्स बहुत ही पसंद हैं। गिफ्ट के लिए तो यह सबसे बेस्ट हंै। मैं अपने किचन में भी क्रॉकरी का यूज करती हूं। खाने के लिए डिनर सेट और पीने के लिए लाइट वेट ग्लास अच्छे लगते है।
सोनिया, हाउसवाइफ