- एसबीआई स्टूडेंट्स को जारी करेगा 'कॉम्बो कार्ड'

- अप्रैल लास्ट तक कार्ड बनने का काम हो जाएगा स्टार्ट

BAREILLY: एसबीआई बहुत जल्द ही सिटी के स्टूडेंट्स के लिए 'कॉम्बो कार्ड' जारी करेगा। इस कार्ड के जरिए स्टूडेंट्स को काफी फैसिलिटीज मिलेंगी। बैंक ऑफिसर्स के अकॉर्डिग यह कार्ड पूरी तरह से मल्टी परपज होगा। मैक्सिमम स्टूडेंट्स को इस सर्विस का बेनिफिट देने के लिए एसबीआई की स्कूल और कॉलेजेज से बात भी ही गई है।

होगी खास microchip

इस कार्ड में एक खास माइक्रोचिप लगा रहेगा। यह पूरी तरह से एक स्मार्ट कार्ड की तरह होगा। 'कॉम्बो कार्ड' डेबिट कार्ड का एक तरह से एक्सटेंडेंट वर्जन है। स्टूडेंट्स इस कार्ड से लाइब्रेरी फी, कैंटीन बिल, स्पो‌र्ट्स फैसिलिटीज जैसे खर्चो का भुगतान आसानी से कर सकेंगे। साथ ही वे कार्ड का यूज आईडेंटिटी कार्ड के रूप में भी कर सकेंगे।

फॉरेन में भी इस्तेमाल

एसबीआई के ऑफिसर्स ने बताया कि यह कार्ड पूरी तरह से स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर जारी किया जा रहा है। मैक्सिमम स्टूडेंट्स स्टडी के लिए फॉरेन की ओर रुख करते हैं और यह 'कॉम्बो कार्ड' वे इंडिया के साथ फॉरेन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कार्ड के लिए स्टूडेंट्स से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। बैंक में स्टूडेंट्स का फ्री में अकाउंट खोला जाएगा।

Colleges से हो चुकी बात

'कॉम्बो कार्ड' को लेकर बैंक की कॉलेजेज से बात भी हो गई है। कॉलेजों में बाकायदा कैंप लगाकर कार्ड बनाने का काम होगा। बैंक ऑफिसर्स के मुताबिक आरयू, एसआरएमएस और इंवर्टिस यूनिर्वसिटी से बात हुई है। अप्रैल लास्ट तक कार्ड बनाए जाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

बहुत जल्द ही कार्ड जारी करने का काम शुरू हो जाएगा। 'कॉम्बो कार्ड' से स्टूडेंट्स को तमाम तरह की सुविधाएं मिलेंगी।

-अनिल चोपड़ा, डिप्टी जनरल मैनेजर, एसबीआई