-तहसील में बांटे गए रंगीन वोटर कार्ड

- कार्ड पाने के लिए बीएलओ रहे परेशान

BAREILLY: कलर वोटर आईडी कार्ड के लिए सैटरडे को तहसील में बीएलओ और वोटर्स की जबरदस्त भीड़ रही। एक माह से कलर वोटर आईडी कार्ड बांटना पेडिंग में था। रंगीन कार्ड पाने के लिए लोगों में काफी क्रेज दिख रहा था। बता दें कि जनवरी माह में बरेली डिस्ट्रिक्ट की 9 विधान सभाओं के लिए 900 कार्ड ट्रॉयल के तौर पर बांटे गए थें। वहीं चेन्नई प्रिंटिंग प्रेस की ओर से बरेली डिस्ट्रिक्ट के लिए एक लाख से अधिक रंगीन वोटर आईडी कार्ड भेजे गए हैं।

700 कार्ड बांटे गए

सैटरडे को भोजीपुरा विधानसभा के 700 वोटर्स को रंगीन वोटर कार्ड बांटे गए। भोजीपुरा क्षेत्र के लिए क्भ्00 कार्ड आए हुए हैं। तहसील के रूम नंबर आठ में कार्ड पाने के लिए लोग जद्दोजहद करते नजर आए। वहीं वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर में भी डुप्लीकेट कार्ड पाने के लिए भी वोटर्स परेशान रहे। वहीं सेफ्टी पर्पज से इलेक्शन ऑफिस की ओर से ईवीएम की प्रॉपर जांच की जा रही है, ताकि इलेक्शन के दौरान कोई गड़बड़ी न हो।