फैक्ट एंड फिगर
100 बीघा भूमि में बसी थीं कॉलानी
05 लोगों ने अवैध रूप से करवाया था निर्माण
बरेली(ब्यूरो)। अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण कार्यों को लेकर शासन की ओर से लगातार सख्ती की जा रही है। महानगर में तमाम रसूखदारों के ऐसे कंस्ट्रक्शन्स को बीडीए का बुलडोजर धराशायी कर चुका है। बीच में कुछ दिनों की चुप्पी के बाद टयूजडे को एक बार फिर बरेली विकास प्राधिकरण के बुलडोजर की धमक सुनाई दी। इसकी जद में सपा नेता सहित पांच लोगों की कॉलोनियां आईं। स्वतंत्रता दिवस के दूसरे दिन बीडीए ने बिना अनुमति के बसाई गई शेरगढ़ ब्लॉक प्रमुख सहित पांच लोगों की 100 बीघा भूमि में बसाई गई अवैध कॉलोनीज पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में खलबली का माहौल रहा।
इन पर हुई कार्रवाई
समाजवादी पार्टी के नेता एवं शेरगढ़ के ब्लॉक प्रमुख भूपेंद्र कुर्मी ने विनोद कुमार के साथ मुडिय़ा अहमदनगर बड़ा बाईपास के पास 20 बीघा भूमि में प्राधिकरण की परमिशन लिए बिना अग्रसेन सिटी कॉलोनी बनाई थी। वहां पर कार्यालय, सडक़, बाउंड्रीवाल आदि का निर्माण करने के बाद प्लॉट्स की ब्रिकी की जा रही थी। मंगलवार को बीडीए अफसर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कॉलोनी पर बुलडोजर चलवा दिया। इसके साथ ही सैदपुर की ग्रीन बेल्ट में मुहम्मद गुलाम साबिर द्वारा आर्यन सिटी नाम से 30 बीघा क्षेत्रफल में बसाई कॉलोनी, शेर मोहम्मद द्वारा इस्कॉन सिटी नाम से करीब 30 बीघा भूमि में बसाई कॉलोनी व अब्दुल्लापुर माफी के पास लगभग 15 बीघा भूमि में कराए गए निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया गया। बीसलपुर रोड पर राधा माधव स्कूल के पास प्रताप ङ्क्षसह द्वारा पांच बीघा भूमि में कराए गए सडक़, विद्युत पोल, बाउंड्रीवाल एवं कार्यालय आदि पर भी बुलडोजर चलवाया गया। बीडीए उपाध्यक्ष जोङ्क्षगदर ङ्क्षसह ने बताया कि सभी कॉलोनीज बिना अनुमति के बनाई गई थीं। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता अनिल कुमार, अवर अभियंता रमन अग्रवाल, सुनील गुप्ता, एसके ङ्क्षसह आदि रहे।
बजते रहे फोन
मंगलवार को बीडीए की कार्रवाई को रुकवाने के लिए लगातार अवैध निर्माणकर्ता फोन घनघनाते नजर आए। लेकिन, बीडीए की ओर से हो रही कार्रवाई को रोकने में असफल रहे। कार्रवाई के दौरान लाइट पोल, बाउंड्रीवॉल व अन्य निर्माण को ध्वस्त किया गया। बीडीए अधिकारियों ने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई की जाती रहेगी।
हो रही प्रभावी कार्रवाई
बीडीए की टीेम ने कॉलोनी, पेट्रोल पंप, होटल, मैरिज हॉल, रेस्टोरेंट व अन्य अवैध निर्मार्णों पर अब तक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। साथ ही कई अन्य पर सीलिंग की कार्रवाई भी की हैै। इस के साथ ही बीडीेए द्वारा चाहें शराब माफिया मनोज जायसवाल का डाउनटाउन बार हो या फिर योगेश पटेल और विधायक शहजिल इस्लाम की संपत्ति, सभी के अवैध निर्मार्णों पर बीडीेए का बुलडोजर चला है। इसको लेकर बीडीेए समय-समय पर आगाह भी कर रहा हैैं कि अवैध कब्जे न किए जाएं वरना कार्रवाई की जाएगी। रामगंगा नगर आवासीय योजना में प्राधिकरण द्वारा अर्जित की गई जमीन पर भी कई स्थानों पर लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। उसे भी मुक्त करवाया जा चुका है।