-आरयू ने एनवायरमेंट कोर्स लागू करने का डिसिजन ले ही लिया

BAREILLY: आखिरकार यूजीसी की झिड़की के बाद आरयू ने एनवायरमेंट कोर्स लागू करने का डिसिजन ले ही लिया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूजीसी ने यूजी लेवल पर एनवायरमेंट की पढ़ाई को कंपलसरी कर दिया था। इसके काफी वर्षो के बाद आरयू ने एनवायरमेंट के एग्जाम को कंपलसरी तो किया, लेकिन कोर्स लागू नहीं किया। लिहाजा स्टूडेंट्स बिना किसी पढ़ाई के ही एग्जाम देते रहे। यह एग्जाम बीए, बीएससी और बीकॉम स्टूडेंट्स को तीन वर्ष में एक बार क्लियर करना होता है। अभी हाल ही में यू्रजीसी ने सभी यूनिवर्सिटीज को नोटिस जारी कर तत्काल कोर्स लागू करने का अल्टीमेटम दिया था। ऐसा ना करने पर कोर्ट की अवमानना भी बताया और कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी थी। आई नेक्स्ट ने अपने क्भ् नवम्बर के इश्यू में एनवायरमेंट पर यूजीसी का चढ़ा पारा हेडलाइन से न्यूज बे्रक की थी।

कॉलेजेज के मत्थे मढ़ा

आरयू ने अपनी सारी टेंशन कॉलेजेज के मत्थे मढ़ दी है। आरयू की तरफ से सभी कॉलेजेज को लेटर जारी हो गया है कि वे म् महीने के एनवायरमेंट कोर्स को पढ़ाने की व्यवस्था करे। कोर्स का मॉड्यृल आरयू की वेबसाइ पर जारी कर दिया है। आरयू ने अपने स्तर से कोई इनीशिएटिव नहीं लिया। जो मॉड्यूल यूजीसी ने जारी किया वही आरयू ने जारी कर दिया। अब सारी व्यवस्था कॉलेजेज को ही करनी है। हाल ही में आरयू ने एनवायरमेंट में भी पीएचडी कराने का डिसिजन लेते हुए काउंसलिंग के लिए मेरिट भी जारी कर दी थी।