- आनन-फानन में शाम को मनाया गया बीसीबी का फाउंडेशन डे

BAREILLY: बीसीबी का फाउंडेशन डे और किसी को कानोकान खबर नहीं। जब किसी के द्वारा खबर मिली तो कॉलेज का पूरा अमला उसकी सही डेट पता लगाने में जुटा रहा। प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव समेत कई टीचर्स इतिहास खंगालने में जुटे रहे। पूर्व की सभी स्मारिकाएं खंगाल डालीं। लेकिन किसी में भी उल्लेख नहीं मिला की कॉलेज की स्थापना किस डेट को की गई। कुछ टीचर्स ने बताया कि डॉ। जोगा सिंह ने अपने लिखी एक किताब में क्7 जुलाई को फाउंडेशन डेट होने का दावा किया था। तभी से पूर्व प्रिंसिपल डॉ। आरपी सिंह ने इस डेट पर फाउंडेशन मनाना शुरू कर दिया।

आनन-फानन में मनाया फाउंडेशन डे प्रोग्राम

थर्सडे को जब कॉलेज मैनेजमेंट को फाउंडेशन डे की खबर मिली तो आनन-फानन में सुबह इसे मनाने का कार्यक्रम तय हुआ। शाम ब्:फ्0 बजे इसे मंथन दिवस के रूप में मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता मैनेजमेंट कमेटी के सीनियर मेंबर वीर बहादुर सक्सेना ने की। चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद मशहूर शायर वसीम बरेलवी ने कहा कि बरेली कॉलेज जैसे अन्य शिक्षण संस्थाओं के महत्व को बनाए रखने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा। प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव ने कॉलेज की गरीमा को बनाए रखने व बेहतर संबंध स्थापित करने के लिए शिक्षक, कर्मचारी और छात्रों का आह्वाहन किया। इस ऑकेजन पर डॉ। एसके शर्मा, डॉ। आरबी सिंह, डॉ। वीपी सिंह डॉ। वंदना शर्मा ने भी संबोधन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ। एके चौहान, जेएन सक्सेना और डॉ। टीएन अग्रवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ। अमिता अग्रवाल ने किया।