अब तक फीस जमा करने की लास्ट डेट नहीं की थी डिक्लेयर

आई नेक्स्ट ने ट्यूजडे को खबर प्रकाशित कर उठाया था मुद्दा

BAREILLY: एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया खत्म होने के काफी दिनों बाद बरेली कॉलेज को फीस जमा करने की लास्ट डेट फिक्स करने की सुध आई। आखिरकार कॉलेज ने बीए, बीकॉम और बीएससी फ‌र्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को क्क् सितम्बर तक फीस जमा करने के निर्देश दिए हैं। प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव ने बताया कि क्क् तक जिनकी फीस जमा नहीं होगी, उनका नाम निरस्त कर सीट रिक्त कर दी जाएगी। इसकी जिम्मेदारी स्वयं स्टूडेंट्स की होगी।

इसके बल पर दिखा रहे थे सीट फुल

कॉलेज ने काउंसलिंग तो खत्म कर दी थी लेकिन खाली सीटों का खुलासा नहीं कर रहा था। वे बीकॉम, बीएससी व बीए की सभी सीटें फुल बता रहे थे। जबकि वे यह बताने को तैयार नहीं थे कि कितने स्टूडेंट्स ने फीस जमा की थी। दरअसल काउंसलिंग कराने के बाद भी कई स्टूडेंट्स ने फीस जमा नहीं की। इस वजह से कोर्स में सीटें खाली हैं। आई नेक्स्ट ने इस मुद्दे को ट्यूजडे को प्रकाशित खबर के माध्यम से प्रमुखता से उठाया था। कॉलेज ने फीस जमा करने की कोई फिक्स डेट नहीं दी थी। इस संबंध में स्टूडेंट लीडर इमरान अंसारी ने डीएम को ज्ञापन भी सौंपा था। अब प्रिंसिपल ने सभी को क्क् तक फीस जमा करने का निर्देश दिया है नहीं तो क्ख् को उनकी सीट खाली कर दी जाएगी।