अपने ही फरमान का पालन नहीं कर रहा बरेली कॉलेज
फीस जमा करने की लास्ट डेट 11 सितंबर फिक्स की थी
BAREILLY: कॉलेज ने यूजी के फर्स्ट ईयर कोर्सेज में काउंसलिंग करा चुके स्टूडेंट्स के लिए फीस जमा करने की लास्ट डेट क्क् सितम्बर फिक्स कर दी थी। इसके बाद कॉलेज ने फीस जमा ना करने वालों के एडमिशन निरस्त कर सीट रिक्त करने का नोटिस जारी किया था, लेकिन कॉलेज अपने ही फरमान का पालन नहीं कर रहा है। डेडलाइन बीतने के बाद भी कॉलेज में धड़ल्ले से फीस जमा हो रही है। इससे पहले करीब डेढ़ महीने काउंसलिंग चली थी लेकिन कॉलेज ने फीस जमा करने के लिए डेडलाइन फिक्स नहीं की। ऐसे में यह मालूम नहीं चल पाया कि कितनी सीटें खाली हैं, जिन पर स्टूडेंट्स ने फीस जमा नहीं की। जबकि कॉलेज ऐसे स्टूडेंट्स को शामिल कर अपनी सीट फुल दिखा रखा है।
बैक डोर से एडमिशन का आरोप
कॉलेज के ऊपर बैक डोर से एडमिशन कराने के आरोप लग रहे हैं। इस संबंध में स्टूडेंट्स लीडर्स ने पहले आरयू में कंप्लेन की थी। रजिस्ट्रार ने कॉलेज से खाली सीटों का ब्यौरा भी मांगा था। लेकिन कॉलेज ने सीट फुल होने की इंफॉर्मेशन दी। इसके बाद मामला डीएम तक पहुंचा तो कॉलेज ने फीस जमा करने की लास्ट डेट फिक्स कर दी। लेकिन लास्ट डेट के बाद भी सीटों को भरने का क्रम जारी है। इनमें उन सीटों को भरने का जुगाड़ किया जा रहा है जिन पर काउंसलिंग तो हो गई लेकिन फीस जमा नहीं हुई। ऐसी सीट पर कॉलेज के ऊपर मनमाने एडमिशन करने के आरोप लगाए जा रहे हैं।