- वेडनसडे तक 23,000 रैंक तक के स्टूडेंट्स का हुआ डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन
BAREILLY : बीएड एडमिशन के लिए जिन स्टूडेंट्स ने 17 जून तक अपनी कॉउंसलिंग करा ली थी और कॉलेज लॉक किया था उनका रिजल्ट 19 जून को जारी हो जाएगा। 16 और 17 जून को सेंटर्स पर डॉक्यूमेंट्स वैरिफाई करा चुके स्टूडेंट्स को 18 जून तक कॉलेज लॉक करना था। अब वे अपना अलॉटमेंट रिजल्ट वेबसाइट www.upbed.nic.in पर देख सकते हैं। इसके बाद उन्हें ई चालान के द्वारा कॉलेज की बाकी फीस जमाकर ट्रांजेक्शन आईडी लेनी होगी। इसके बाद उन्हें दोबारा कॉउंसलिंग सेंटर पर जाकर अपना कंफरमेशन लेटर प्राप्त करना होगा। क्म् जून से शुरू हुई बीएड की काउंसलिंग में वेडनसडे तक ख्फ्,000 रैंक तक के स्टूडेंट्स का डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन हो चुका है।
ब्ब्क् स्टूडेंट्स ने कराई कॉउंसलिंग
वेडनसडे को बीएड की काउंसलिंग में दोनों सेंटर्स पर ब्ब्क् स्टूडेंट्स ने डॉक्यूमेंट्स वैरिफाई कराया। आरयू में ख्फ्भ् स्टूडेंट्स का डॉक्यूमेंट्स वैरीफाई किया गया, जबकि केसीएमटी सेंटर के इंचार्ज डॉ। आरके सिंह ने बताया कि यहां पर काउंसलिंग के लिए फ्9फ् स्टूडेंट्स अलॉट थे, लेकिन सिर्फ ख्0म् ने ही डॉक्यूमेंट्स वैरिफाई कराया।