-- आरयू ने संशोधित स्कीम नहीं किया जारी

-- 10 अप्रैल को होने वाले एग्जाम होंगे पोस्टपोन

BAREILLY: आखिरकार वही हुआ जिसका अंदाजा आई नेक्स्ट पहले कई बार जता चुका है। मेन एग्जाम के बीच में ही आरयू को अपनी स्कीम में बदलाव करना ही पड़ा। आरयू ने अभी संशोधित स्कीम जारी नहीं की है। हालांकि यह बदलाव इलेक्शन को देखते हुए किया जा रहा है। इन बदलाव की वजह से कई और सब्जेक्ट्स की डेट्स भी चेंज होंगी। स्कीम में भारी गड़बडि़यों के बावजूद आरयू ने इसे बदलने से इंकार कर दिया था, लेकिन इलेक्शन की वजह से स्कीम में बदलाव की शुरुआत करने के साथ यह भी संभावना जताई जा रही है कि इसके बाद भी स्कीम में बड़े पैमाने पर एग्जाम की डेट्स इधर से उधर होंगी।

इलेक्शन को देखते हुए किया

बरेली के दोनों लोकसभा सीटों पर क्7 अप्रैल को इलेक्शन होगा। वहीं बिजनौर एरिया में इलेक्शन क्0 अप्रैल को होगा। इसे देखते हुए आरयू ने इन डेट्स के आसपास होने वाले एग्जाम में फेर बदल किया है। यूनिवर्सिटी की मानें तो क्0 अप्रैल के एग्जाम पोस्टपोन होंगे। इसी दिन यूजी में बीए फ‌र्स्ट ईयर का इंग्लिश, बीए व बीएससी थर्ड ईयर का इकोनॉमिक्स और बीएससी सेकेंड ईयर की बॉटनी, मैथमेटिक्स, बीए व बीकॉम सेकेंड ईयर का एग्जाम है। वहीं पीजी में एमए और एमएससी के कई सब्जेक्ट के एग्जाम हैं। इसके साथ ही अप्रैल मंथ में क्म्, क्7 और क्8 तारीख के एग्जाम पोस्टपोन होंगे। इन डेट्स पर बीए, बीएससी और एमए के कई सब्जेक्ट्स के एग्जाम होंगे।

लास्ट में कराए जाएंगे एग्जाम

आरयू ने अभी संशोधित स्कीम जारी नहीं की है। ऐसे में इन सब्जेक्ट्स की नई डेट पता नहीं चल पा रही है। यूनिवर्सिटी की मानें तो अब एग्जाम जून मंथ तक खिसक जाएंगे। ख्8 मई को एग्जाम खत्म हो रहे हैं। जो डेट्स पोस्टपोन होंगी वे बाद में ही कराई जाएंगी। बीच में कराने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।

एमएलसी इलेक्शन को लेकर भी बदलाव

एमएलसी के इलेक्शन को देखते हुए भी आरयू ने स्कीम में बदलाव किया है। एमएलसी का इलेक्शन ख्फ् मार्च को है। ऐसे में इस दिन एमए फ‌र्स्ट ईयर इंग्लिश का वाइवा और कई कॉलेजेज में प्रैक्टिकल एग्जाम व वाइवा कंडक्ट होना था, लेकिन आरयू ने इस दिन के सभी एग्जाम को स्थगित कर दिया है। यूनिवर्सिटी अब इसे कंडक्ट कराने की जिम्मेदारी कॉलेजों को सौंप दी है। यूनिवर्सिटी ने निर्देश दिया है कि फ्0 मार्च से फ्0 अप्रैल के बीच वे इन एग्जाम को कंडक्ट करा सकते हैं।