-हजारों स्टूडेंट्स के सीटिंग अरेंजमेंट के लिए बीसीबी वैकल्पिक व्यवस्था में जुटा
-हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स को मैनेज करना बीसीबी के लिए बड़ी चुनौती
BAREILLY: मेन एग्जाम की शुरुआत छह मार्च से हो चुकी है, लेकिन बीसीबी की असली परीक्षा अब शुरू होगी। दरअसल वेडनसडे से सभी बड़े एग्जाम्स स्टार्ट होने वाले हैं। आरयू ने एक ही दिन में ऐसे सब्जेक्ट के एग्जाम की स्कीम बनाई है, जिसमें काफी संख्या में स्टूडेंट्स अपयीर होते हैं। ऐसे में हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स को मैनेज करना बीसीबी के लिए बड़ी चुनौती होगी। वेडनसडे से बीसीबी के सामने सबसे बड़ी चुनौती स्टूडेंट्स के लिए सीटिंग अरेंजमेंट करना है। क्योंकि अब अधिकांश एग्जाम में सभी कमरों में स्टूडेंट्स को बिठाने के बाद भी सैकड़ों स्टूडेंट्स के लिए सीटिंग अरेंजमेंट करना होगा। ऐसे में बीसीबी अब वैकल्पिक व्यवस्था करने में जुट गया है।
स्कीम बनाते वक्त नहीं रखा ख्याल
आरयू ने एग्जाम की स्कीम बनाते वक्त सब्जेक्ट्स और स्टूडेंट्स का ख्याल नहीं रखा। इस बार स्कीम में ऐसी ही व्यवहारिक दिक्कते हैं। बीसीबी में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स अपीयर होते हैं, लेकिन उसको भी अधिकांश डेट्स पर स्टूडेंट्स की संख्या को लेकर आपत्ति थी। कॉलेज ने जब आरयू से आपत्ति दर्ज कराई तो आरयू ने बड़े पैमाने पर स्कीम में चेंज करने से हाथ खड़े कर दिए। क्9 मार्च से लेकर अप्रैल और मई के अधिकांश डेट्स में कई बड़े सब्जेक्ट के एग्जाम एक ही दिन पड़ रहे हैं, जब एक साथ हजारों स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। आरयू ने पिछले वर्षो की एग्जाम की स्कीम को बिना स्टडी किए ही नौसीखिए की तरह इस बार की स्कीम बना दी।
आज 9,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स होंगे अपीयर
वेडनसडे से बीसीबी की असली परीक्षा शुरू हो जाएगी। इस दिन 9,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स एग्जाम में अपीयर होंगे। यूजी में बीएससी, बीए और बीकॉम का एग्जाम होगा। वहीं पीजी में एमए के कई सब्जेक्ट्स के एग्जाम होंगे। जिसमें हिंदी, पॉलीटिकल साइंस और इंग्लिश में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स अपीयर होंगे। बीसीबी में सुबह की पाली में करीब ख्,क्म्0, दोपहर की पाली में ब्,भ्भ्0 और शाम की पाली में ख्,म्00 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। क्योंकि काफी संख्या में बिना एडमिट कार्ड के भी स्टूडेंट्स बैठ रहे हैं इसलिए संख्या ओर बढ़ सकती है।
टेंट में देंगे एग्जाम
बीसीबी में सभी रूम्स में करीब ब्,000 स्टूडेंट्स ही एग्जाम दे सकते हैं। जबकि वेडनसडे से अधिकांश डेट्स पर एक ही टाइम पर स्टूडेंट्स की संख्या इसको भी पार कर रही है। ऐसे में स्टूडेंट्स के सीटिंग अरेंजमेंट के लिए बीसीबी सभी हॉल, बरामदे और लॉन्स में व्यवस्था करने में जुटा हुआ है। लॉन में टेंट लगाकर एग्जाम कंडक्ट कराना होगा। स्टूडेंट्स को खाने की मेज पर कॉपी रखकर लिखना होगा। जीसीआर और कमेस्ट्री डिपार्टमेंट में टेंट लगाना पड़ेगा। जबकि लाइब्रेरी के हॉल, समेत सभी मेन डिपार्टमेंट के बरामदे में भी स्टूडेंट्स के लिए सीटिंग अरेंजमेंट करनी होगी। क्9 मार्च के अलावा, ख्ब् मार्च, ख् अप्रैल, भ्, क्0, क्म्, ख्ब्, ख्भ्, ख्9 और फ्0 अप्रैल को भी काफी संख्या में स्टूडेंट्स अपयीर होंगे। इसके अलावा मई में ख्, क्ख्, क्9 के बाद भी अधिकांश डेट्स पर काफी संख्या में स्टूडेंट्स अपीयर होंगे।