-- एग्जाम के दो दिन पहले ही क्वेशचन पेपर बांटने के आदेश

-- बीसीबी की सतर्कता ने आरयू की इस चूक पकड़ी

BAREILLY: आरयू की एक गंभीर लापरवाही एग्जाम की गोपनीयता और पवित्रता को तार-तार कर देने वाली थी। मेन एग्जाम शुरू होने के एक दिन पहले आरयू की यह बड़ी चूक पकड़ में आई। नहीं तो पेपर लीक हो जाता। दरअसल आरयू ने एक सब्जेक्ट का एग्जाम कंडक्ट होने वाली डेट के दो दिन पहले ही क्वेश्चन पेपर बांटने का आदेश दे दिया। यह आदेश क्वेश्चन पेपर का बंडल खोलने की डेट को डिक्लेयर करने के रूप में दिया गया। वेडनसडे को बीसीबी की सतर्कता ने आरयू की यह चूक पकड़ी और उसे संज्ञान में लिया। नहीं तो एग्जाम कंडक्ट होने के दो दिन पहले ही क्वेश्चन पेपर बांट दिया जाता। यूनिवर्सिटी को इंफॉर्मेशन दी गई तो आरयू ने आनन-फानन में सभी कॉलेजेज को फोन कर डेट चेंज करने का आदेश दिया।

एग्जाम आज से

आरयू का मेन एग्जाम थर्सडे से स्टार्ट हो रहे हैं। पहले दिन केवल यूजी के एग्जाम होंगे। सुबह की पाली 7 से क्0 बजे तक बीकॉम फ‌र्स्ट ईयर, दोपहर की पाली क्क् से ख् बजे तक बीकॉम थर्ड ईयर व बीए थर्ड उर्दू और शाम की पाली फ् से म् बजे तक बीकॉम सेकेंड ईयर का एग्जाम कंडक्ट किया जाएगा। बरेली कॉलेज में सुबह की पाली में फ्,ख्00, दोपहर की पाली में फ्,ख्00 और शाम की पाली में ख्,म्00 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। पीजी कोर्सेज का एग्जाम 7 मार्च से स्टार्ट होंगे। आरयू के मेन एग्जाम्स में ख्ख्0 कॉलेजेज के भ्,ख्9,ख्ब्क् स्टूडेंट्स अपीयर होंगे।

क्ख् मार्च का पेपर क्0 को खोलने का था आदेश

चूक एमएससी के एग्जाम में हुई थी। आरयू का मेन एग्जाम्स क्भ्7 सेंटर्स पर कंडक्ट किए जाएंगे। क्ख् मार्च को सुबह की पाली में एमएससी बोटनी फ‌र्स्ट ईयर का साइकोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी का एग्जाम है। लेकिन आरयू ने जो सेंटर्स पर क्वेश्चन पेपर्स का बंडल पहुंचाया था उसको खोलने का आदेश क्0 मार्च को दिया गया था। क्वेश्चन पेपर्स के बंडल पर ही उसे खोले जाने की डेट मेंशन होती है।

बीसीबी ने पकड़ी चूक

क्वेश्चन पेपर्स के निरीक्षण के दौरान बरेली कॉलेज ने वेडनसडे को आरयू की यह चूक पकड़ी। कॉलेज के एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट के कार्यालय अधीक्षक अंजुम आदिल ने जब क्वेश्चन पेपर्स के बंडल का मिलान एग्जाम स्कीम के साथ किया तो यह गलती पकड़ में आई। इसके बाद उन्होंने तुरंत आरयू के रजिस्ट्रार केएन पांडेय को फोन कर इस गड़बड़ी की इंफॉर्मेशन दी और उसे चेंज करने को कहा।

आरयू छिपाता रहा गड़बड़ी को

गड़बड़ी पकड़ में आने के बाद आरयू में खलबली मच गई। पहले तो आरयू इस इंफॉर्मेशन को छिपाता रहा। लेकिन बाद में उसे स्वीकारना पड़ा कि क्वेश्चन पेपर के बंडल पर गलती से डेट मेंशन हो गया था। रजिस्ट्रार केएन पांडेय ने बताया कि जितने भी सेंटर्स पर इस सब्जेक्ट का क्वेश्चन पेपर का बंडल पहुंचाया गया था उनके इंचार्ज को डेट चेंज करने की इंफॉर्मेशन दे दी गई है।