इम्पैक्ट न्यूज
- कलेक्ट्रेट में लगे सभी फायर एक्सटिंगुशर की हुई रिफलिंग, साल भर तक वैलिड
BAREILLY: कलेक्ट्रेट में फायर एक्सटिंगुशर के रिफिलिंग डेट के एक्सपायर होने की खबर आई नेक्स्ट ने प्रमुखता से प्रकाशित की तो जिम्मेदारों को कलेक्ट्रेट को आग से बचाने की सुध आई। अवकाश पर होने के बावजूद डीएम पंकज यादव ने नाजिर आरके सिन्हा को तत्काल सिलिंडर्स के रिफिलिंग के निर्देश दिए थे। निर्देश मिलते ही नाजिर ने संबंधित रिफिलिंग कंपनी ओनर को कॉल किया। जिसके बाद कलेक्ट्रेट में लगे एक्सपायर एक्सटिंगुशर रिफिलिंग के लिए कंपनी समेट कर ले गई थी, जिसे फिल कर वापस कर दिए हैं।
सुरक्षा को किया था दरकिनार
18 अक्टूबर को आई नेक्स्ट ने कलेक्ट्रेट के पुख्ता सुरक्षा दावों की पोल खोली। अधिकारियों और जिम्मेदारों को आग लगने की संभावित घटनाओं के प्रति लापरवाही भरा रवैया अपनाने के प्रति सचेत किया था। बता दें कि कलेक्ट्रेट में करीब 30 फायर एक्सटिंगुशर कलेक्ट्रेट के सभी आलाधिकारियों के ठीक इंट्री गेट पर लगे हुए हैं। जिसमें एक इलेक्ट्रिक सप्लाई के पास भी लगा हुआ है। यह सभी करीब 8 माह से एक्सपायर हो चुके थे। रियलिटी चेक के दौरान जब रिपोर्टर की नजर इस लापरवाही और अनदेखी पर पड़ी तो बगैर कोई देर किए संबंधित खबर से कलेक्ट्रेट को अवगत करा दिया। जिस पर एक्सटिंगुशर रिफलिंग के बाद फिर से गेट पर लगा दिए गए हैं।