- 5 दिनों तक चलेंगी धूल भरी ठंडी हवा
- वायुमंडल में आ रहा बदलाव बन रहा मेन रीजन
BAREILLY: पिछले दो दिनों से गुनगुनी धूप को एंज्वॉय कर रहे बरेलियंस को मंडे तेज हवा के ठंडे झोकों ने ठंड का अहसास कराया। तेज धूप खिली होने के बाद भी कोल्ड वेव्स से लोगों को कंपकपाने पर मजबूर दिया। वेदर एक्सपर्ट की मानें तो मैदानी और हिल्स एरियाज के वायुमंडल में बदलाव की वजह से लोगों को धूप के संग तेज हवा और ठंड का सामना करना पड़ रहा है। हिल्स एरिया में हुई बर्फबारी की वजह से सिटी में लो प्रेशर एरिया बन रहा है। इस एरिया को कवर करने के लिए हिल्स एरिया की ओर से आ रही ठंडी हवा करीब 7 किमी प्रति घटे की रफ्तार से सिटी में इंट्री कर रही है। इससे ठंड के साथ ही धूल भरी आंधियां उठने लगी हैं। एक्सपर्ट के अनुसार आने वाले करीब भ् दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की उम्मीद है।