- बारिश के बाद गुनगुनी धूप और फिर शीतलहर से कांपा शहर
- वेदर एक्सपर्ट जता रहे दो दिनों में करीब 20 एमएम बारिश की संभावना
<- बारिश के बाद गुनगुनी धूप और फिर शीतलहर से कांपा शहर
- वेदर एक्सपर्ट जता रहे दो दिनों में करीब ख्0 एमएम बारिश की संभावना
BAREILLY: BAREILLY: बारिश के बाद धूप और फिर कड़ाके की ठंड से शहरवासी सैटरडे दिन भर धूप की राह देखते रहे। शहरवासी पूरे दिन ठंड से ठिठुरने को मजबूर रहे। वहीं दोपहर में हल्की धूप से ठंड को दूर भगाने की उम्मीद पर भी पानी फिरा। सैटरडे को दिन का आगाज शीतलहर से हुआ जिसका कहर दिन भर जारी रहा। धूप खिलने के बावजूद लोग ठंड से बचने के लिए पूरी तरह कवर होकर घरों से बाहर निकले। वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक शहर में उमड़ते बादलों की वजह से धूप खिलने में देरी हुई। लेकिन सर्द हवा और नमी से लोगों को गलन का एहसास होता रहा। पर्वतीय क्षेत्रों की ओर से आ रहे बादलों के जल्द बरसने की उम्मीद है। सैटरडे को मैक्सिमम टेंप्रेचर ---- डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेप्रेचर ----डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड ि1कया गया।
बारिश के बाद शीतलहर
पिछले दिनों धूप के लिए तरस रहे शहर को बारिश ने भिगोया। बारिश के बाद चटख धूप और फिर शीतलहर का सितम सहना पड़ा। सैटरडे को हुई कड़ाके की ठंड से शहरवासी ठिठुरने को मजबूर हो रहे हैं। वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा के मुताबिक पर्वतीय बर्फबारी और बारिश की वजह से ही मैदान में कड़ाके की ठंड हो रही है। जिससे पर्वत क्षेत्रों की ओर से आ रही शीतलहर लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर रही है। वहीं, शहर पर छा रहे बादलों से आगामी दो दिनों के भीतर बारिश की संभावना जता रहे हैं।