कोहरे का रहा असर
वेडनेसडे को सुबह 12 बजे तक लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ा। सुबह घर से बाहर निकलने वालों को जबरदस्त ठंड से परेशान होना पड़ा। दिन भर बारिश होने की संभावना बनी रही और आसमान पर बादलों ने डेरा जमाए रखा। इसकी वजह से लोगों को सुबह से लेकर शाम तक तेज ठंड से दो-चार होना पड़ा। सबसे ज्यादा प्रॉब्लम टू व्हीलर पर चलने वाले लोगों को हुई। वहीं दिन भर ठंड होने की वजह से कई जगहों पर लोग अलाव तापते नजर आए। कॉलेज में भी स्टूडेंट्स अलाव जला कर ठंड दूर भगाने की जुगत में लगे रहे।
धूप खिली तो घना होगा कोहरा
वेदर एक्सपट्र्स के अनुसार, वेडनेसडे को दिन भर मौसम में काफी नमी बनी रही। ऐसे में अगर थर्सडे को मौसम साफ होता है और दिन में धूप खिलती है तो फिर पूरी संभावना है कि थर्सडे शाम से ही लोगों को घने कोहरे से प्रभावित होना पड़ेगा। टेंप्रेचर में उतार-चढ़ाव का दौर अभी जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अभी जनवरी भर मौसम में इसी तरह उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।