-रिठौरी में एक्सीडेंट, सीएमओ और एडी हेल्थ प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट
-ऑटो से हुई थी कार की टक्कर, इलाज के बाद मिली अस्पताल से छुट्टी
BAREILLY: स्वास्थ्य महकमे के दो बड़े अफसर ट्यूजडे को हादसे में घायल में घायल हो गए। हादसे के वक्त सीएमओ के साथ एडी हेल्थ डॉ। सुबोध शर्मा भी थे, उन्हें भी चोट लगी है। मामूली रूप से जख्मी दोनों एक निजी अस्पताल में इलाज को पहुंचे तो चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। सवाल उठा कि शहर में मंडलीय सरकारी अस्पताल होने के बाद भी, एडी हेल्थ और सीएमओ निजी अस्पताल में इलाज के लिए क्यों गए। क्या उनको अपने सिस्टम और अपने डॉक्टर्स पर भरोसा नहीं है। अगर स्वास्थ्य महकमे के अफसरों को ही सरकारी सिस्टम पर भरोसा नहीं तो आम आदमी कैसे जिला अस्पताल की ओर रुख करेगा।
अचानक सामने आ गया थ्ा टेंपो
ट्यूजडे को सीएमओ नवाबगंज गए थे, उनके साथ एडी हेल्थ भी थे। रिठौरा और हाफिजगंज के बीच में एंबेस्डर कार की टेंपो से भिड़ गई। टक्कर से कार में ड्राइवर समेत तीनों लोग घायल हो गए। सबसे ज्यादा चोट ड्राइवर को आयी। बताया गया कि टेम्पो चालक ने गड्ढा देख अचानक स्टीयरिंग घुमा दिया था। एक्सीडेंट के बाद बाद तीनों को रामपुर गार्डन स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। यहां कुछ घंटे के इलाज के बाद सीएमओ और एडी हेल्थ को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई।
दो दिन पहले ही पब्िलक से अपील
सीएमओ दो दिन पहले ही संजय कम्युनिटी हाल से एंबुलेंस सर्विस शुरू होने के दौरान सरकारी एंबुलेंस और हॉस्पिटल पहुंचने के बारे में पब्लिक से रिक्वेस्ट कर रहे थे लेकिन खुद के प्राइवेट हॉस्पिटल में पहुंचने पर यह चर्चा का विषय बन गया। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में सीरियस मरीजों के भी इलाज के दावे किए जाते हैं। लेकिन मामूली चोट होने के बावजूद सीएमओ ने प्राइवेट हॉस्पिटल पर भरोसा किया। कुछ महीने पहले उनकी बेटी का भी स्कूटी से एक्सीडेंट हुआ था। उस वक्त भी उन्होंने इसी प्राइवेट हॉस्पिटल पर भरोसा दिखाया था।