-शहर में सड़कों की मेंटनेंस व पैचवर्क के काम में आई तेजी
-अच्छी सड़कों पर डाल दी 'गुडवर्क' की रोड, मेन चौराहे चमके
<-शहर में सड़कों की मेंटनेंस व पैचवर्क के काम में आई तेजी
-अच्छी सड़कों पर डाल दी 'गुडवर्क' की रोड, मेन चौराहे चमके
BAREILLY: BAREILLY: सीएम आ रहे हैं। कानाफूसी हफ्तों पहले से थी, लेकिन सरकारी कागज मिलते ही कंफर्म हो गया। तारीख भी तय हो गई क्7 अक्टूबर। अब सुबह आएंगे या दिन में इस पर मंथन जारी है। सीएम के आने की खबर से ही शहर की सड़कों की किस्मत भी समय से पहले बदलने लगी है। जिन सड़कों पर गड्ढे मेकअप की तरह लंबे समय से चस्पा थे, उनका तो मेकओवर किया ही जा रहा, उन सड़कों को भी नई डामर-आरसीसी की डोज दी जा रही जिनकी सेहत पहले से ही तंदरुस्त थी। जिम्मेदारों ने चंद दिनों में वह कारनामा कर दिखाया है जो अक्सर महीनों में भी नजर नहीं आता था। सारा क्रेडिट सीएम साहब को जाता है, काश कि वह साल में क्0-क्ख् बार अपने आने की खबर शहर में यूं ही भिजवाते रहें।
दीपावली नहीं सीएम का चढ़ा 'रंग'
यूं तो हर साल दीपावली दस्तक देती है, लेकिन इमारतों पर नया रंग वहीं चढ़ा जहां अफसरान का आशियाना रहा। ऑफिस की इमारते तो दीपावली पर भी सस्ते पेंट की परते ही गिराती थी। लेकिन सीएम साहब के आने की खबर ने ही सरकारी इमारतों को नए रंगों का घोल पिलाना शुरू कर दिया। कलेक्ट्रेट, नगर निगम और पुलिस थानों की इमारतों ने अर्से बाद दीपावली से पहले रंग रोगन का स्वाद चखा। अब तो फरियादी भी शायद इन चमक रही इमारतों में घुसने से पहले अपनी शिकायतों पर मान मुनव्वल की चाशनी लपेटे। क्या है कि 'रंग' में कोई भंग न पड़े।
जहां जाएंगे वहीं विकास पाएंगे
सीएम साब जहां जाएंगे वहीं कदम-कदम पर सरकार के विकास कार्यो का असर पाएंगे। कम से कम सरकारी अफसरान की कोशिशों को तो देखकर यही खुशफहमी हो रही। सीएम साब सर्किट हॉउस में ठहरेंगे। यह पक्का होते ही जैसे सर्किट हॉउस ही नहीं अगल बगल के पूरे एरिया की किस्मत जाग उठी। सर्किट हाउस को बाहर से लेकर अंदर तक रेनोवेट किया गया। वहीं सर्किट हॉउस से लेकर गंगाचरण हॉस्पिटल तक की भली चंगी रोड को भी नया 'कूल लुक' दे दिया गया। सीएम साब का रूट जहां जहां तय है, जहां जहां उनके जाने की उम्मीद है, उस हर जगह की तस्वीर को चमचमाते फ्रेम से ढका जा रहा है।