BAREILLY: सीएम के प्रस्तावित क्7 अक्टूबर के दौरे से भले सरकारी दफ्तरों व अफसरों में हड़कंप मचा हुआ हो, लेकिन ये सीएम दौरा स्टूडेंट्स के लिए दीवाली पर सौगात लेकर आ रहा है। सीएम के बरेली दौरे पर बचे हुए लैपटॉप्स बांटे जाने की पूरी संभावना है। सीएम आगमन पर लैपटॉप वितरण के लिए डीआईओएस दफ्तर गुपचुप ढ़ंग से तैयारियों में लगा हुआ है।

आई नेक्स्ट ने दी थी गुड न्यूज

सबसे पहले आई नेक्स्ट ने ख्0 सिंतबर को बंटने से रह गए लैपटॉप को एक महीने के अंदर बांटे जाने की खबर छापी। अब खबर ये है कि प्रशासन इन लैपटॉप्स को सीएम के बरेली दौरे पर ही एक कार्यक्रम कराके बांटने की योजना बना रहा है। बताते चलें कि बंटने से रह गए भ्ख्0 लैपटॉप्स को मेरिट के आधार पर बांटा जा रहा है। इसके लिए डीआईओएस ऑफिस को स्कूलों से नए 9क्0 आवेदन मिले, जिनकी मेरिट तैयार कर ली गई है। इन आवेदकों को बचे हुए भ्ख्0 लैपटॉप मेरिट के अनुसार ही मिलेंगे। डीआईओएस दफ्तर मेरिट लिस्ट तैयार कर चुका है। इस लिस्ट को अप्रूवल के लिए डीएम के पास भेजा जाएगा, जिसके बाद लैपटॉप पाने वाले स्टूडेंट्स की सूची संबंधित स्कूल को भेज दी जाएगी। स्कूलों को भेजे जाने वाले इस लेटर में लैपटॉप वितरण का वेन्यू व डेट भी मेंशन होगी। डीआईओएस ऑफिस के बाबुओं की मानें तो लैपटॉप वितरण कार्यक्रम का संभावित स्थान संजय कम्यूलिटी हॉल हो सकता है।