- हल्की ठंड और खिली धूप से मौसम खुशगवार

- अगले तीन दिन में बारिश होने की संभावना

- बारिश के बाद सर्द होगा मौसम

BAREILLY:

आसमान में छाए बादलों ने मौसम को और भी खुशगवार बना दिया। वेडनसडे को सुबह तक शहर कोहरे की चादर में लिपटा रहा, लेकिन दोपहर होने के साथ ही, शहर में कोहरे का असर कम हो गया। खिली धूप ने लोगों को राहत पहुंचायी। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद मौजूद नमी से लोगों को सर्द हवा का अहसास हुआ। वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा के मुताबिक हाल ही में हवा की दिशा बदलने की शुरुआत होने से शहर पर बादल मंडराने लगे हैं, जो अगले तीन दिन के भीतर जमकर बारिश करेंगे। शहर पर बदलों के जमघट की वजह से सुबह कोहरे और दोपहर में सर्द हवा जारी रहने की संभावना है, लेकिन बारिश के बाद मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलेगा। बारिश के बाद मौजूद नमी से सर्द हवा का सामना करना पड़ सकता है। वेडनसडे को खिली धूप और छाए बादलों से मैक्सिमम टेंप्रेचर ---- डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेप्रेचर ----डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।