BAREILLY: फेसबुक पर एक छात्रा की क्लोन आईडी बनाकर परेशान करने का मामला सामने आया है। छात्रा ने शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी ने मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी है। साइबर सेल क्लोन आईडी बंद कर आरोपी का पता लगा रही है। छात्रा पीलीभीत बाईपास स्थित एक कॉलोनी में रहती है। वह बारहवीं क्लास में पढ़ती है। छात्रा का आरोप है कि किसी ने उसकी फेसबुक आईडी से फोटो चोरी कर उसकी क्लोन आईडी बना ली। फेक आईडी से उसके सभी दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी गई। यही नहीं सभी को बलगर मैसेज भी भेज दिए। उसके फोटो से भी छेड़छाड़ की गई है। इससे पहले भी क्लोन आईडी बनाकर परेशान करने के मामले पुलिस के सामने आ चुके हैं।