बरेली(ब्यूरो)। मौसम में परिवर्तन बच्चों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। वहीं बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही स्वास्थ्य समस्या को बढ़ा सकती है, ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। इन दिनों निजी से ले कर सरकारी अस्पताल में उल्टी, दस्त व डायरिया से पीडि़त बच्चों की संख्या बढऩे लगी है।

25 बच्चे वार्ड में एडमिट
जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में ट्यूजडे दोपहर तक 25 बच्चे एडमिट थे। इन में से अधिकांश बच्चों को डायरिया की समस्या थी, जिस का इलाज किया जा रहा है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ। करमेंद्र बताते हैैं कि गर्मी की वजह से अक्सर बच्चों को पिलाया जाना वाला दूध जल्दी खराब हो जाता है। दूध पिलाने वाली बोतल साफ तरह से न धुलने, बाजार के खाद्य पदार्थ खाने, फास्ट फूड अधिक खाने की वजह से भी बच्चे डायरिया के शिकार हो रहे हैं।

फास्ट फूड से भी प्रॉब्लम
फिजिशियन डॉ। सौरभ गोयल बताते हैैं कि गर्मी बढऩे के साथ ही दूध और बच्चों के खाने पीने की वस्तुएं जल्द खराब हो जाती हैं। उन को खाने की वजह से भी डायरिया के मरीज बढ़ रहे हैं। वहीं फास्ट फूड व तला भुना अधिक खाने से भी समस्या उत्पन्न हो रही है। गर्मी की वजह से अक्सर देर तक रखा खाना खराब हो जाता है। फास्ट फूड का सेवन व तला-भुना खाना खाने से इन दिनों लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही हैैं।