BAREILLY: गांधी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को साफ सुथरा बनाने के लिए शुरू स्वच्छ भारत अभियान का पूरे शहर ने स्वागत किया। शहर के करीब सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल व संगठनों ने सफाई अभियान छेड़ा।
स्कूलों में दिखा जोश
सेक्रेड हार्टस सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल: तीनों ब्रांच में गांधी जयंती मनायी गई। सभी टीचर व स्टूडेंटस ने घर व आसपास के एरिया को साफ सुथरा रखने की शपथ ली। स्कूल के प्री प्राइमरी स्टूडेंटस ने दशहरे के राम, लक्ष्मण की झांकी बना बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया।
सोबती पब्लिक स्कूल: स्कूल में डांडी यात्रा निकाली गई। स्कूल की डायरेक्टर डॉ। अल्पना जोशी ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के प्रेरणादायी जीवन गाथाएं बच्चों को सुनाई।
जीआरएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल : गांधी व शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई। महात्मा गांधी के विचारों पर प्रकाश डाला गया। रिंकू, नेहा व संजीव ने गांधी जी के प्रिय भजन प्रस्तुत किए। प्रिंसिपल ग्रेस जोस ने सभी को गांधी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।
राजश्री इंस्टीट्यूट: स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। प्रोग्राम की शुरुआत इंस्टीट्यूट के प्रेसीडेंट राकेश कुमार अग्रवाल ने दीप जलाकर की। संस्थान की वाइस चेयरपर्सन मोनिका अग्रवाल,टीचर्स और स्टूडेंटस ने अपने आसपास सफाई रखने की शपथ ली।
बीओबी में चला अभियान
बैंक ऑफ बड़ौदा के अंचल व क्षेत्रीय कार्यालय में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई। सिविल लाइंस स्थित बैंक के कार्यालय में सभी स्टॉप ने महाप्रबंधक के साथ सफाई अभियान में जुड़ने की शपथ ली.्र साथ ही घर, दफ्तर व आसपड़ोस की साफ सफाई के लिए सप्ताह में दो घंटे का वक्त निकालने का प्रण लिया। इसकी शुरूआत करते हुए बैंक के सभी कर्मचारियों ने कार्यालय के प्रांगण में सफाई की।
रेडक्रास सोसाइटी : गांधी जयंती पर एक दिवसीय पंचाल महोत्सव के तहत डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल में मरीजों को फल बांटे। सोसाइटी के प्रभारी अधिकारी डा। मातादीन ने कहा कि मरीजों और असहायों की सेवा ही गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि है।
रोटरी क्लब ऑफ बरेली शिखर: गांधी जयंती के पर किशोर जेल में फल बितरण किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि अधीक्षक किशोर जेल वीवी शुक्ला उपस्थित रहे। शुक्ला ने कहा कि बच्चों की सेवा करते हुए ही गांधी जी के आर्दशों पर चला जा सकता है।
नाथ नगरी में चला अभियान
स्वच्छ भारत अभियान के तहत आज श्री नाथ नगरी सेवा समिति ने अपने अभियान स्वच्छ नाथ नगरी की एक सप्ताह चले श्रंखलाबद्ध कार्यक्रमों का समापन किया। समापन पर दो अक्टूबर को सर्किट हाउस चौराहा स्थित अमर शहीद हेमू कल्याणी पार्क की साफ सफायी की गई। इससे पहले ख्म् सितंबर से क् अक्टूबर तक चले इस अभियान में क्रमशा पटेल चौक, चौधरी चरण सिंह पार्क, , भीमराव अंबेडकर पार्क- कोतवाली, स्वामी विवेकानंद पार्क-नगर निगम व महाराजा अग्रसेन पार्क- रामपुर गार्डन में कार्यकर्ताओ द्वारा सफाई की गई। समापन के मौके पर सचिन मेहरा, राजकुमार राणा, सौरभ यादव, अक्षय सक्सेना, सोनू आदि उपस्थित रहे।