बाबिल कह रहा सागर और रमेश सच बोल लो
रामपुर गार्डन डकैती में पुलिस भले ही बदमाशों को पकड़ ना पायी है लेकिन इतना तो साफ है कि गार्ड व नौकर में से कोई ना कोई तो इसमें शामिल रहा है। घर का नौकर बाबिल पुलिस के सामने खुलकर कह रहा है कि रमेश और सागर तुम लोग सच बोल दो। हम काफी परेशान हो चुके हैं। बाबिल दोनों पर खुलकर उंगली उठा रहा है। लेकिन पुलिस सिर्फ दिन रात मीटिंग ही कर रही है।
बाहर से सागर ने लगायी थी कुंडी
बाबिल ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने जिस मंदिर के कमरे में सभी को बंद किया था उसके छोटे से रास्ते से ही सागर बाहर निकलकर गया था। बाबिल ने सागर से कहा कि उसने मंदिर की बाहर से कुंडी क्यों लगायी थी और वह आधे घंटे बाद वापस क्यों आया था। इस सवाल पर सागर उलझ गया। इससे साफ है कि तीनों के पास कुछ ना कुछ राज तो जरुर है।
बीसीबी के छात्र को भी लिया हिरासत में
वहीं इस मामले में पुलिस ने बीसीबी के एम के प्राइवेट स्टूडेंट रोहित को भी पूछताछ के लिए लिया है। रोहित राधेश्याम इंकलेव में रहता है। उसकी मोबाइल शॉप है। रोहित को पुलिस ने कैंट के देवेंद्र से फोन पर बातचीत करने के चलते उठाया है। देवेंद्र एक अपराधी है। वहीं रोहित ने बताया कि वह देवेंद्र को जानता है लेकिन जिस दिन वारदात हुई थी उस दिन वह दिल्ली गया हुआ था। उसने देवेंद्र का घर और फोटो भी पुलिस को दिखा दिया है।